IKS हेल्थ के शेयर 13% से अधिक लुढ़के, सबसे निचले स्तर पर आया भाव, झुनझुनवाला फैमिली ने किया है बड़ा निवेश

Inventurus Knowledge Solutions Shares: इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज 17 मार्च को कारोबार शुरू होते ही धड़ाम हो गए। शेयर का भाव 13 फीसदी से अधिक टूटकर 1,407 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के 42 लाख शेयरों से तीन-महीने की लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद हो गई

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
IKS Health shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 26.11% की गिरावट आ चुकी है

Inventurus Knowledge Solutions Shares: इन्वेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज 17 मार्च को कारोबार शुरू होते ही धड़ाम हो गए। शेयर का भाव 13 फीसदी से अधिक टूटकर 1,407 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के 42 लाख शेयरों से तीन-महीने की लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद हो गई। इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के परिवार का निवेश है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड 42 लाख शेयर (कंपनी की कुल इक्विटी का 2%) अब शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इससे शेयरों पर दबाव बना है।

आज की गिरावट से पहले, इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) के शेयर के अपने लिस्टिंग के बाद के उच्चतम स्तर से 25% तक गिर चुके थे। हालांकि यह अपने 1,331 रुपये के आईपीओ प्राइस से अभी भी 24 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था। दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, IKS हेल्थ के प्रमोटरों के पास कंपनी 63.72% हिस्सेदारी थी।


झुनझुनवाला परिवार की बात करें तो, निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट और आर्यमान झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट में से प्रत्येक के पास दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी में 16.37% हिस्सेदारी थी। वहीं, रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी की 0.23% हिस्सेदारी थी। इन सभी हिस्सेदारी की कुल वैल्यू 12,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

पिछले महीने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में IKS हेल्थ के मैनेजमेंट ने कहा था कि मार्च तिमाही में दिसंबर तिमाही के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन रहने की उम्मीद है और वित्त वर्ष 2026 से मार्जिन के 30 से 35% तक के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। मैनेजमेंट ने यह भी बताया कि कंपनी की कैश फ्लो मजबूत बनी हुई है, जिससे वह अपने मौजूदा कर्ज को कम करने में सक्षम होगी।

दोपहर 1.22 बजे के करीब, इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर 12.75 फीसदी की गिरावट के साथ 1,435.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 26.11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Gensol Shares: एक महीने में आधा हो गया शेयर, 55% तक डूबी रकम, इस कारण भाग रहे निवेशक

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 17, 2025 2:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।