Credit Cards

बाजार में कमजोरी का ट्रेन्ड कायम, एग्रेसिव पोजिशन लेने से बचें- नंदीश शाह

निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेन्ड कमजोर है और जब तक निफ्टी 17600 के ऊपर बंद ना हो तब तक मंदी का नजरिया बनाए रखें.

अपडेटेड Jan 25, 2022 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
अगर निफ्टी 16,800 के नीचे बंद होता है तो फिर ये हमें 16,413 और 16,000 की तरफ भी जाता दिख सकता है।

HDFC Securities, Nandish Shah

कल के कारोबार में निफ्टी 468 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। लगभग सभी सेक्टरों में गिरावट के बीच यह कल 17,149 के लेवलपर बंद हुआ था जो कि 27 दिसंबर 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 18350 के अपने हाल के हाई से 1,350 अंक टूट चुका है। कल के कारोबार में निफ्टी 20, 50 और 100 day EMA के नीचे बंद हुआ है। अब इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड मंदी का नजर आ रहा है।

अगर हम 20 दिसंबर 2021 को बने 16,410 के बॉटम से 18 जनवरी 2022 को बने 18,350 के टॉप तक की यात्रा पर नजर डालें को निफ्टी 50 फीसदी से ज्यादा और स्विग हाई से 61.8 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है जो बियरिश मूड का संकेत है।


निफ्टी के दूसरे टेक्निकल इंडिकेटर भी इसमें मंदी के संकेत दे रहे है। डेरिवेटिव्स की बात करें तो 17,500-17,600 के लेवल पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इसके अलावा 5 और 20 day EMA 17600 के आसपास दिख रहा है ।इसलिए अब जब तक निफ्टी 17600 के ऊपर बंद नहीं होता है तब इसका शॉर्ट टर्म ट्रेड कमजोर ही रहेगा। वीकली चार्ट पर निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी बियरिश इनगलफिग पैटर्न देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए सलाह होगी कि बाजार में सतर्कता से कारोबार करें और छोटे-मझोले शेयरों से अपनी पोजिशन हटाएं।

बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी, इंट्राडे में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर बनी रहे नजर

निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेन्ड कमजोर है और जब तक निफ्टी 17600 के ऊपर बंद ना हो तब तक मंदी का नजरिया बनाए रखें। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16,800 के करीब इमीडिएट सपोर्ट है। अगर निफ्टी 16,800 के नीचे बंद होता है तो फिर ये हमें 16,413 और 16,000 की तरफ भी जाता दिख सकता है।

यहां हम आपको एक Buy और दो Sell कॉल दे रहे हैं जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में 10% तक का रिटर्न मुमकिन है।

ABB India: Buy | LTP: Rs 2,408.4 | इस स्टॉक में 2,250 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,650 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Berger Paints: Sell | LTP: Rs 713.45 | इस स्टॉक में 745 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 640 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

DLF: Sell | LTP: Rs 372 | इस स्टॉक में 390 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 340 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। इस स्टॉक में 2-3 हफ्तों में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।