Trent Block Deal: तिमाही नतीजों के बीच 882 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील, 9% तक लुढ़के शेयर

तीन साल से अधिक समय में पहली बार सितंबर तिमाही में अर्निंग अनुमान से चूकने के चलते Trent के शेयरों में इंट्राडे में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। मनीकंट्रोल के सर्वे में सभी एनालिस्ट्स ने ट्रेंट के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में तेज उछाल की उम्मीद जताई थी

अपडेटेड Nov 07, 2024 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
Trent Block Deal: ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में आज 7 नवंबर को बड़ी ब्लॉक डील देखी गई

Trent block deal: ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में आज 7 नवंबर को बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। इस स्टॉक में करीब 13.7 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कि कंपनी में 0.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। 881.7 करोड़ रुपये की यह ब्लॉक डील 6445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। बता दें कि ट्रेंट लिमिटेड ने आज जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बाजार के अनुमान से कमजोर है। इस बीच ट्रेंट के शेयरों में आज 6.54 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 6498.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

अनुमान से कमजोर रहे Trent के नतीजे

तीन साल से अधिक समय में पहली बार सितंबर तिमाही में अर्निंग अनुमान से चूकने के चलते कंपनी के शेयरों में इंट्राडे में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। मनीकंट्रोल के सर्वे में सभी एनालिस्ट्स ने ट्रेंट के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में तेज उछाल की उम्मीद जताई थी।


सितंबर 2024 तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 47 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 335 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपये रहा था। संबंधित अवधि में टाटा ग्रुप की इस कंपनी का ऑपरेशंस से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 39 पर्सेंट बढ़कर 4,157 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,982 करोड़ रुपये था।

ट्रेंट लिमिटेड के चेयरमैन नोएल एन टाटा ने बताया, 'कंज्यूमर सेंटीमेंट अपेक्षाकृत सुस्त रहा है। इसके अलावा, सीजन के हिसाब से बदलाव की वजह से रिटेल बिजनेस को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस हिसाब से देखा जाए, तो टीम ने दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। हम अपना एक्सपैंशन प्रोग्राम जारी रखेंगे और स्टोर की मौजूदगी की पहुंच और बढ़ाएंगे।'

कंपनी ने बताया कि उसके पास फिलहाल 831 फैशन स्टोर्स का पोर्टफोलियो है। ट्रेंट ने सितंबर तिमाही के दौरान 43 स्टोर खोले। ट्रेंट ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ' हम अब 800 से भी ज्यादा 'लार्ज बॉक्स' फैशन स्टोर्स के पोर्टफोलियो के साथ काम कर रहे हैं। 30 सितंबर के मुताबिक, हमारे स्टोर पोर्टफोलियो में वेस्टसाइड के 226, जूडियो के 577 और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के 28 स्टोर थे। संबंधित तिमाही में कंपनी ने 27 शहरों में वेस्टसाइड के 7 और जूडियो के 34 स्टोर खोले।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।