Get App

Trent के शेयर में आगे आ सकती है 18% तेजी, कीमत ने छुआ 52 वीक का नया हाई

Trent Share Price: ट्रेंट पर नजर रखने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 4 ने स्टॉक पर 'सेल' की सिफारिश की है। 13 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि 4 एनालिस्ट्स ने शेयर को 'होल्ड' करने की सिफारिश की है। ट्रेंट का शेयर पिछले एक साल में 265 प्रतिशत चढ़ा है। 2024 में अब तक यह 161 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:29 PM
Trent के शेयर में आगे आ सकती है 18% तेजी, कीमत ने छुआ 52 वीक का नया हाई
ट्रेंट के शेयर को निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।

Trent Stock Price: टाटा ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल कारोबार ट्रेंट लिमिटेड का शेयर आगे 9,250 रुपये के लेवल तक जा सकता है। यह इसके 26 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 18 प्रतिशत ज्यादा है। यह उम्मीद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने जताई है। सिटी ने ट्रेंट के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है और 'बाय' रेटिंग दी है। बीएसई पर 26 सितंबर को ट्रेंट के शेयर में पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत की तेजी आई और 7939 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ।

कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7849.80 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 8,370.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.79 लाख करोड़ रुपये है।अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 134.7 प्रतिशत बढ़कर 391.21 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 166.67 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,104.44 करोड़ रुपये रहा। जून 2023 तिमाही में यह 2,628.37 करोड़ रुपये था।

Trent को लेकर सिटी का क्या है तर्क

सिटी ने अपने नोट में लिखा है कि ट्रेंट शेयर अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकल रहा है और अपग्रेड को बढ़ावा दे रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सिंगल-फॉर्मेट से मल्टी-फॉर्मेट मॉडल में बदलाव के चलते वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2024 तक रेवेन्यू ने 36% CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) दर्ज की। फैशन, लाइफस्टाइल, किराना और पर्सनल केयर में एक मल्टी-कैटेगरी प्लेयर के रूप में ट्रेंट को वित्त वर्ष 2024 से लेकर वित्त वर्ष 2027 तक रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में क्रमशः 41%, 44% और 56% CAGR हासिल होने की उम्मीद है। सिटी के अनुसार, कंपनी में MISBU, समोह और MAS JV सहित अन्य पायलट प्रोजेक्ट्स को सार्थक रूप से बढ़ाने की क्षमता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें