Trent Stock Price: टाटा ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल कारोबार ट्रेंट लिमिटेड का शेयर आगे 9,250 रुपये के लेवल तक जा सकता है। यह इसके 26 सितंबर को बीएसई पर बंद भाव से 18 प्रतिशत ज्यादा है। यह उम्मीद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने जताई है। सिटी ने ट्रेंट के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है और 'बाय' रेटिंग दी है। बीएसई पर 26 सितंबर को ट्रेंट के शेयर में पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत की तेजी आई और 7939 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ।