Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। इसकी वजह ये है कि ट्रेंट के शेयरों का घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि टारगेट प्राइस 7% से अधिक घटा दिया है। इसका असर आज ट्रेंट के शेयरों पर दिखा। आज बीएसई पर यह 0.56% की गिरावट के साथ ₹5168.65 (Trent Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.91% फिसलकर ₹5150.00 के भाव तक टूट गया था। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹5,300 से घटाकर ₹4,900 फिक्स किया है जो इसका तीसरा सबसे लोएस्ट टारगेट प्राइस है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म ने क्यों घटाया Trent का टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जीएसटी की दरों में कटौती का पॉजिटिव असर होगा लेकिन इसका फायदा ट्रेंट के सेल्स के थोड़े ही हिस्से को पहुंचेगा। ऐसे में नियर टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ पर इसका सीमित असर दिखेगा। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेंट अभी जिन शहरों में है, वहां यह विस्तार कर रही है, जिससे शॉर्ट टर्म में इसके सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ पर दबाव दिख सकता है। हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन के मजबूत बने रहने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी को रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पूरे ऑर्गेनाइजेशन में अपनाने से फायदा हो रहा है जिससे इसकी एंप्लॉयी कॉस्ट एफिशिएंसी में सुधार हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2026-28 में इसके ईपीएस के अनुमान में 3-7% की कटौती की है।
ट्रेंट के कारोबारी सेहत की बात करें तो हाल ही में इसने चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के नतीजे जारी किए। इसमें सभी मोर्चों पर कंपनी ने उम्मीद से बेहतर परफॉरमेंस किया। जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.5% उछलकर ₹424.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 19% उछलकर ₹4,883 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 38% बढ़कर ₹848 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 15% से 17.3% पर पहुंच गया।
अब एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो ट्रेंट के शेयर पिछले साल 14 अक्टूबर 2024 को ₹8345.85 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने में 46.18% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹4491.75 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।