Triveni Turbine Shares: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों को घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। शेयरखान के दिए टारगेट प्राइस के हिसाब से मौजूदा लेवल से 36% से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक त्रिवेणी टर्बाइन के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत खास नहीं रही लेकिन इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से तेज रिकवरी के आसार हैं और लॉन्ग टर्म में भी संभावनाएं काफी मजबूत हैं। शेयरों की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 5 सितंबर को बीएसई पर यह 0.60% की गिरावट के साथ ₹511.50 के भाव पर बंद हुआ था।
Triveni Turbine के लिए ये है टारगेट प्राइस
जियोपॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी टैरिफ के चलते त्रिवेणी टर्बाइन के लिए जून तिमाही कुछ खास नहीं रही लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से बड़ी रिकवरी के साथ लॉन्ग टर्म की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि रिन्यूएबल स्टीम टर्बाइन मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल आफ्टर सेल्स मार्केट में भी इसका दबदबा बढ़ने की बड़ी संभावनाएं हैं।
शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक त्रिवेणी टर्बाइन्स की घरेलू मार्केट में 50-50% और वैश्विक मार्केट में 20-25% हिस्सेदारी है। शेयरखान के मुताबिक कंपनी को भारत और मिडिल ईस्ट मार्केट में एपीआई टर्बाइन की मांग से फायदा मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ऑर्डर इनफ्लो पाइपलाइन मजबूत बना हुआ है तो घरेलू मार्केट में इनक्वायरी 130% मजबूत हुई है और इंटरनेशनल इंक्वायरी में 5% कम हुई है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि रिन्यूएबल एनर्जी, वेस्ट-टू-हीट रिकवरी, मजबूत ऑर्डर बुक और मार्जिन को लेकर अनुकूल माहौल कंपनी के लिए पॉजिटिव फैक्टर्स हैं। शेयरखान के मुताबिक वित्त वर्ष 2025-27 के बीच कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23% और रेवेन्यू 21% की रफ्तार से बढ़ सकता है। इन सब बातों को देखते हुए त्रिवेणी टर्बाइन को शेयरखान ने फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹700 फिक्स किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर पिछले साल 26 नवंबर 2024 को ₹885 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह पांच महीने में 48.57% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹455.15 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो शेयरखान ने इसके शेयरों के लिए ₹700 का जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके मौजूदा भाव ₹511.50 (5 सितंबर को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस) से 36.03% अपसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।