Triveni Turbine Share Price: भाप टर्बाइन बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी त्रिवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine) के शेयरों में जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है। खरीदारी को लेकर पॉजिटिव रूझान कई ब्लॉक डील के चलते हो रहा है जिसके तहत 7.05 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। ब्लॉक डील्स की जानकारी सामने आने के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है।
इसके चलते आज त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर शुरुआती कारोबार में आज 21 सितंबर 5% से अधिक उछाल के साथ 248.20 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी के लिए यह अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा भाव है।
दोनों पार्टियों को नहीं हो पाया खुलासा
ब्लॉक डील में दोनों पार्टियों यानी कि किसने बेचा है और किसने खरीदा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जितने शेयरों का ब्लॉक डील्स में लेन-देन हुआ है, वह कंपनी में करीब 21.8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। जून 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक त्रिवेणी इंजीनियरिंग की त्रिवेणी टर्बाइन में 21.85 फीसदी हिस्सेदारी है।
मंगलवार को सीएनबीसी टीवी ने जानकारी दी थी कि त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज अपनी 11.85 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य 875 करोड़ रुपये जुटाना है। सीएनबीसी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक त्रिवेणी इंजीनियरिंग 3.82 करोड़ शेयरों को 226.5-229 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बिक्री करने का लक्ष्य रखा है।
छह माह में 22% से अधिक उछले हैं शेयर
त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों में तेज खरीदारी का रूझान दिख रहा है और आज इंट्रा-डे में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। पिछले छह महीनों में यह 24 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। त्रिवेणी टर्बाइन स्टीम टर्बाइन बनाती है जिसका इस्तेमाल सूगर, स्टील, डिस्टीलरी, वेस्ट टू एनर्जी, बॉयोमॉस, जियोथर्मल, पल्प और पेपर, टेक्सटाइल्स, पॉम तेल, फूड प्रोसेसिंग और केमिकल इत्यादि से जुड़ी इंडस्ट्रीज में होता है।