Trum Tariff : शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ब्रिक्स आर्थिक समूह (BRICS economic bloc) से जुड़े देशों को कड़ी चेतावनी देते हुए धमकी दी कि अगर वे अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिशें जारी रखेंगे, तो उनके निर्यात पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने कहा, "वे डॉलर पर हावी होने (उसका प्रभुत्व कम करने) की कोशिश करना चाहते थे। हम ऐसा नहीं होने देंगे।" ट्रंप की यह टिप्पणी नए क्रिप्टोकरेंसी कानून पर मंजूरी देने के समारोह के दौरान आई। हालांकि यह कानून डिजिटल संपत्तियों के रेगुलेशन पर केंद्रित था, लेकिन राष्ट्रपति ने इस अवसर का उपयोग उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एक स्पष्ट संदेश देने के लिए किया। डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देने की कीमत चुकानी पड़ेगी।