अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 26 प्रतिशत का जवाबी शुल्क यानि रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है। लेकिन फार्मा इंपोर्ट को इससे बाहर रखा है। इसके चलते भारतीय फार्मा कंपनियों ने राहत की सांस ली है, जिसका असर इनके शेयरों पर दिख रहा है। बाजार को फार्मा सेक्टर पर 10% टैरिफ लगने का अनुमान था। अब जे.बी. केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, नैटको फार्मा लिमिटेड और ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड जैसे निफ्टी फार्मा इंडेक्स के शेयरों में अगले 12 महीनों में सबसे अधिक उछाल की संभावना है।
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, इन शेयरों में उनके मौजूदा स्तरों से 32% से 36% के बीच बढ़ोतरी होने का अनुमान है। जे.बी. केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स और ग्रैन्यूल्स इंडिया के मामले में ब्लूमबर्ग पर इन स्टॉक्स को ट्रैक करने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 87 प्रतिशत ने "बाय" रेटिंग दी है। नैटको फार्मा के लिए स्टॉक को ट्रैक करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से 50 प्रतिशत ने "बाय" की सिफारिश की है।
निफ्टी फार्मा इंडेक्स पर लिस्टेड जिन अन्य शेयरों में बड़े उछाल की संभावना है, उनमें अरबिंदो फार्मा और अजंता फार्मा शामिल हैं। ये दोनों शेयर 23 प्रतिशत तक की तेजी देख सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि एनालिस्ट्स के अनुमानों के आधार पर लॉरस लैब्स को छोड़कर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स के सभी शेयरों को मौजूदा स्तरों से फायदा होने का अनुमान है।
निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 प्रतिशत चढ़ा
3 अप्रैल को निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2 प्रतिशत तेजी है। IPCA लैब्स का शेयर 5 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं ल्यूपिन और नैटको फार्मा के शेयर में 4 प्रतिशत तेजी है। सनफार्मा का शेयर 3.50 प्रतिशत और सिप्ला का शेयर 3 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 अप्रैल को जेबी केमिक्लस का शेयर 1 प्रतिशत और ग्रैन्यूल्स इंडिया का शेयर 1.6 प्रतिशत चढ़ा है। अरबिंदो फार्मा के शेयर में 1.5 प्रतिशत की तेजी है, वहीं अजंता फार्मा फ्लैट लेवल पर है।
मौजूदा छूट एक पॉजिटिव डेवलपमेंट लेकिन...
मार्केट पार्टिसिपेंट्स के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ से मौजूदा छूट भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए एक पॉजिटिव डेवलपमेंट है, क्योंकि उनका अमेरिकी बाजार में काफी निवेश है। अमेरिका से सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल करने वाली कंपनियों में ग्लैंड फार्मा (50%), अरबिंदो फार्मा (48%), ज़ाइडस लाइफसाइंसेज (47%) और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (46%) शामिल हैं।
विदेशी ब्रोकरेज सीएलएसए ने एक नोट में कहा कि यह छूट अस्थायी हो सकती है। लेकिन अधिकांश अमेरिका-फोस्ड ऐसे भारतीय फार्मा स्टॉक, जो इस साल अब तक 12% से 17% तक गिर चुके हैं, में उछाल आने की संभावना है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।