GMR Airports Stock Price: जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों में 3 अप्रैल को 5 प्रतिशत की तेजी आई। दिन में BSE पर कीमत 83.16 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 82.74 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो 3 अप्रैल को शेयर के बंद भाव से 9 प्रतिशत ज्यादा है। जीएमआर एयरपोर्ट्स का मार्केट कैप 87300 करोड़ रुपये है।
सिटी को उम्मीद है कि भारत के पैसेंजर वॉल्यूम में वृद्धि वित्त वर्ष 2024-2027 में 8 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगी। ऐसे में सिटी का मानना है कि जीएमआर एयरपोर्ट्स मूल रूप से अच्छी स्थिति में है। कंपनी के एसेट्स एडवांटेज रखते हैं, फ्री कैश फ्लो साइकिल पॉजिटिव हो रहा है और रेगुलेशंस डिफेंसिव और हाइब्रिड हैं।
FY26 से मुनाफे में आ जाएगी GMR Airports
सिटी ने अनुमान लगाया है कि जीएमआर एयरपोर्ट्स वित्त वर्ष 2026 से मुनाफे में आ जाएगी। कंपनी के शेयर को कवरेज करने वाले 4 एनालिस्ट्स में से 3 ने "बाय" रेटिंग दी है, वहीं एक ने "होल्ड" रेटिंग दी है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 271 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में यह 264 करोड़ रुपये रहा।
एक सप्ताह में शेयर 8 प्रतिशत मजबूत
BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले एक महीने में 18 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 103.70 रुपये है, जो 31 जुलाई 2024 को देखा गया। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 67.75 रुपये है, जो 28 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड हुआ।
इस साल मार्च महीने के आखिर में GMR Airports की दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) को दिल्ली हवाई अड्डे के लिए यूजर्स डेवलपमेंट फी (यूडीएफ) में बढ़ोतरी करने के लिए नियामक से मंजूरी मिली थी। कंपनी ने बताया था कि एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AERA) ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए इसके वैरिएबल टैरिफ प्लान को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा ऐरोनॉटिक टैरिफ में भी बढ़ोतरी होगी। यह ऑर्डर 16 अप्रैल 2025 से लागू होगा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।