Trump tariff Fear : 2 अप्रैल यानी कल से लागू होने वाले ट्रंप टैरिफ के चलते बाजार नर्वस है। बाजार में ट्रंप टैरिफ का फीयर फैक्टर हावी है। कल रेसिप्रोकल टैरिफ के एलान से पहले बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1400 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने भी इंट्रा डे में 23150 का लेवल तोड़ दिया है। बैंक निफ्टी की भी जमकर पिटाई हुई है। यह 1.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप-स्मॉलकैप भी एक फीसदी तक लुढके हैं। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 10 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। भारत पर टैरिफ का कितना असर होगा। भारत टैरिफ के नुकसान को कम करने के लिए क्या कदम उठा सकता है। इस पर जेफरीज ने एक रिपोर्ट निकाली है। आइए इस रिपोर्ट की खात बातों पर डालते हैं एक नजर।
