ट्रंप टैरिफ का टेक्सटाइल सेक्टर पर पड़ सकता है असर, IT सेक्टर को लेकर सतर्क रहने की जरूरत -प्रशांत खेमका

प्रशांत खेमका ने कहा कि US में हमारे ऑटो और इंडस्ट्रियल सेक्टर का बहुत बड़ा एक्सपोजर नहीं है। ट्रंप टैरिफ का टेक्सटाइल सेक्टर पर असर पड़ सकता है। टेक्सटाइल सेक्टर को बचाने के लिए सरकार के कदमों का इंतजार है। ट्रंप टैरिफ का कम लेबर और हाई कैपेक्स वाले सेक्टर पर असर संभव है

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
प्रशांत खेमका ने आगे कहा कि IT सेक्टर को लेकर सतर्क नजरिया अपनाने की जरूरत है। लार्जकैप IT कंपनियों में दिक्कतें है। इकोनॉमी और AI की वजह से भी पूरे IT सेक्टर में अनिश्चितता बढ़ी है

भारत को लेकर ट्रंप की तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने अब भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ बम फोड़ा है। जानकार ट्रंप के इन कदमों को सौदेबाजी की ट्रिक (PRESSURE TACTICS) के तौर पर देख रहे हैं। व्हाइट ओक के फाउंडर प्रशांत खेमका का मानना है ट्रंप का आक्रामक रवैया सौदेबाजी के लिए है। IT सेक्टर को लेकर वो थोड़ा सतर्क नजर आए। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से हुई खास बातचीत में प्रशांत खेमका ने कहा कि ट्रंप भारत को ट्रेड डील करने के लिए दबाव बना रहे हैं। ट्रंप का ये आक्रामक रवैया सौदेबाजी के लिए है।

इस बातचीत में प्रशांत खेमका ने आगे कहा कि US में हमारे ऑटो और इंडस्ट्रियल सेक्टर का बहुत बड़ा एक्सपोजर नहीं है। ट्रंप टैरिफ का टेक्सटाइल सेक्टर पर असर पड़ सकता है। टेक्सटाइल सेक्टर को बचाने के लिए सरकार के कदमों का इंतजार है। ट्रंप टैरिफ का कम लेबर और हाई कैपेक्स वाले सेक्टर पर असर संभव है। फार्मा पर टैरिफ बढ़ाने का US में ही बुरा असर पड़ेगा। US में इस्तेमाल होने वाली दवाओं में से 40-50 फीसदी भारत में मैन्युफैक्चर होती हैं। फार्मा में टैरिफ बढ़ा तो US में दवाएं बहुत महंगी होंगी।

Stock Market : ट्रंप टैरिफ का बाजार पर खास असर नहीं, निफ्टी 24500 के आसपास


प्रशांत खेमका ने आगे कहा कि IT सेक्टर को लेकर सतर्क नजरिया अपनाने की जरूरत है। लार्जकैप IT कंपनियों में दिक्कतें है। इकोनॉमी और AI की वजह से भी पूरे IT सेक्टर में अनिश्चितता बढ़ी है। IT पर टैरिफ की वजह से दबाव नहीं है। IT के टेक्नोलॉजी वर्टिकल में डिमांड सुस्त है। मिडकैप IT कंपनियों ने इस माहौल में अच्छा किया है। मिडकैप IT कंपनियों का मार्केट शेयर बढ़ा है। प्रशांत खेमका ने बताया कि न्यू एज टेक्नोलॉजी शेयरों में इस समय ज्यादा निवेश है। मिडकैप IT में काफी निवेश है। वहीं, लॉर्जकैप में ना के बराबर निवेश है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 07, 2025 11:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।