ट्रंप टैरिफ का नहीं होगा कोई खास असर, FMCG शेयर रफ्तार पकड़ने को तैयार - प्रकाश दीवान

Stock Market:प्रकाश दीवान का कहना है कि अगले 1 साल में सरकार एग्री सेक्टर के लिए कई सारे रिफॉर्म लेकर आ सकती है। एफएमसीजी शेयरों की बात करें तो HUL के वॉल्यूम ग्रोथ से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। पहली तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम में उम्मीद से भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
प्रकाश दीवान ने कहा कि ट्रंप के फैसले पर हमारे मार्केट ने बहुत ही सधा हुआ मैच्योर रिएक्शन दिया है। बाजार अब अर्निंग्स की तरफ ज्यादा ध्यान देता है

Market trend: ट्रंप टैरिफ से बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है। निफ्टी सौ प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24700 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी में भी 150 प्वाइंट का दबाव है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। ऐसे में मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि ट्रंप के फैसले पर हमारे मार्केट ने बहुत ही सधा हुआ मैच्योर रिएक्शन दिया है। बाजार अब अर्निंग्स की तरफ ज्यादा ध्यान देता है। पिछले 2-3 दिनों में आए नतीजे भी अच्छे रहे हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिला है। इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है। हमारी इकोनॉमी घरेलू खपत पर ज्यादा निर्भर है। इसकी वजह से ट्रंप टैरिफ का हम पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है।

प्रकाश दीवान का कहना है कि अगले 1 साल में सरकार एग्री सेक्टर के लिए कई सारे रिफॉर्म लेकर आ सकती है। एफएमसीजी शेयरों की बात करें तो HUL के वॉल्यूम ग्रोथ से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। पहली तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम में उम्मीद से भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। फेस्टिव और अच्छे मॉनसून का भी HUL को फायदा मिलेगा। HUL को नई लीडरशिप का भी फायदा मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि एफएमसीजी शेयरों ने बहुत लंबे समय से परफार्म नहीं किया था। अब ये शेयर चलते नजर आ सकते हैं। अभी तक हम बैंकिंक और आईटी शेयरो का कॉम्बिनेशन लेकर चल रहे थे। लेकिन अब हमें बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों का कॉम्बिनेशन लेकर चलने की जरूरत है। एफएमसीजी शेयरों में एक बास्केट बना लीजिए। इसमें आपको क्या पसंद आता है ये आपके रिस्क-रिवॉर्ड पर निर्भर करेगा। सेक्टर की छोटी कपनियां भी तेजी दिखा रही है। गोदरेज कंज्यूमर और टाटा कंज्यूमर में सुधार की झलक दिखने लगी है। अगर किसी एफएमसी फंड में पॉर्टिसिपेट करते हैं तो भी अच्छा रहेगा।


 

Radico Khaitan share price : मजबूत नतीजों ने भरा जोश, रिकॉर्ड हाई पर रेडिको खेतान के शेयर, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।