Get App

कंपनी पर ट्रंप के फैसले का बहुत असर नहीं, 2026 में कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च - M&M का मैनेजमेंट

M&M share : 2026 और 2027 में किए जाने वाले नए लॉन्च की बात करते हुए राजेश जेजुरीकर ने कहा कि कैलेंडर ईयर 2025 में नई गाड़ियां लेकर आएंगे। पुरानी गाड़ियों का नया वर्जन भी आएगा। 3XO और स्कॉर्पियो N में 2 नए वर्जन आए हैं। 15 अगस्त को नया प्लेटफॉर्म लाएंगे। 2027, बाद के लिए नई रुपरेखा मिलेगी। 2026 में भी कई प्रोडक्ट लॉन्च होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 2:47 PM
कंपनी पर ट्रंप के फैसले का बहुत असर नहीं, 2026 में कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च - M&M का मैनेजमेंट
M&M share : नतीजों के बाद आज स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। फिलहाल ये शेयर 11.10 रुपए यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 3221 रुपए के आसपास दिख रहा है

M&M share price : पहली तिमाही में M&M के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 3450 करोड़ रुपये हो गया हैरेवेन्यू में भी 26 फीसदी की बढ़त रही हैहालांकि मार्जिन पर एक फीसदी का दबाव दिखा हैनतीजों और आगे की ग्रोथ प्लान पर चर्चा करते हुए M&M के Executive Director और CEO, ऑटो और फार्म सेक्टर राजेश जेजुरीकर ने कहा कि ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है। साथ ही रूस से कारोबार करने के कारण जुर्माने की बात भी की जा रही है। हालांकि जुर्माना कितना होगा ये अभी तय नहीं है। इस नजरिए से देखें तो कंपनी का US कारोबार काफी छोटा है। कंपनी की तरफ से US को ज्यादा एक्सपोर्ट नहीं होता है। ऐसे में कंपनी पर ट्रंप के इस फैसले का बहुत असर नहीं होगा।

Q1 में कंपनी का मार्केट शेयर कितना बढ़ा है, आप कहां तेजी की उम्मीद करते हैं? इसके जवाब में राजेश जेजुरीकर ने कहा कि SUV पोर्टफोलियो बढ़त दिखी है। Q1 में कंपनी की आय 22% बढ़ी है। कंपनी की आय में SUV का करीब 27% हिस्सा है। Q1 में SUV पोर्टफोलियो 5% बढ़ा है। Q1 में ट्रैक्टर पोर्टफिलियो 0.50% बढ़ा है। Q1 में टैक्टर पोर्टफोलियो सबसे अच्छा रहा है। टैक्टर का मार्केट शेयर बढ़कर 45.3% रहा है। LCV पोर्टफोलियो का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है।

2026 और 2027 में किए जाने वाले नए लॉन्च की बात करते हुए राजेश जेजुरीकर ने कहा कि कैलेंडर ईयर 2025 में नई गाड़ियां लेकर आएंगे। पुरानी गाड़ियों का नया वर्जन भी आएगा3XO और स्कॉर्पियो N में 2 नए वर्जन आए हैं15 अगस्त को नया प्लेटफॉर्म लाएंगे। 2027, बाद के लिए नई रुपरेखा मिलेगी। 2026 में भी कई प्रोडक्ट लॉन्च होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें