बेस्ड फंड या बेस्ट एसेट क्लास के पीछे भागना टाइम और एनर्जी की बर्बादी: Zerodha CEO नितिन कामत

नितिन कामत ने कहा कि ज्यादातर निवेशक यह नहीं समझते कि 'बेस्ट स्टॉक्स और फंड्स' चुनने पर अड़े रहने के बजाय कमाई की क्षमता को बढ़ाने से उन्हें कहीं बेहतर रिटर्न मिलेगा। कामत ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने 20 साल के अनुभव के बेसिस पर सलाह दी

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
नितिन कामत Zerodha के को-फाउंडर भी हैं।

बेस्ट फंड या बेस्ट एसेट क्लास को ढूंढना एक बेमतलब की कवायद है। इसके पीछे भागना टाइम और एनर्जी की बर्बादी है। ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जीरोधा के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत की सोशल मीडिया पोस्ट से तो यही आइडिया मिलता है। कामत ने निवेशकों के लिए एक सलाह दी है, साथ ही जीरोधा फंड हाउस (Zerodha AMC) के मल्टी एसेट फंड का एक तरह से प्रमोशन भी किया है। कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर​ लिखा...

'बाजार में 20 साल से ज्यादा के अनुभव के बाद एक बात मेरे लिए बिल्कुल साफ हो गई है कि ज्यादातर निवेशकों को कम लागत वाले इक्विटी, डेट और गोल्ड इंडेक्स फंड्स में निवेश करना चाहिए और अपनी जिंदगी में कुछ उपयोगी करना चाहिए। 'बेस्ट फंड' या 'बेस्ट एसेट क्लास' चुनने की कोशिश करना काफी हद तक वक्त और एनर्जी की बर्बादी है। ज्यादातर निवेशक यह नहीं समझते कि 'बेस्ट स्टॉक्स और फंड्स' चुनने पर अड़े रहने के बजाय अपनी कमाई की क्षमता को मैक्सिमाइज करने पर फोकस करके उन्हें कहीं बेहतर रिटर्न मिलेगा।'

Zerodha AMC मल्टी एसेट फंड को यूं किया प्रमोट


कामत ने आगे लिखा, 'यही वजह है कि हमने Zerodha AMC मल्टी एसेट फंड लॉन्च किया। यह सिंगल फंड निवेशकों को लार्ज-कैप और मिड-कैप इक्विटीज, सरकारी बॉन्ड्स और गोल्ड, सभी में एक ही जगह से निवेश करने का मौका देता है। निवेशकों को रीबैलेंसिंग, टैक्स से जुड़ी जटिलताओं या कई निवेशों को मैनेज करने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

RailTel Corporation को BSNL से मिला ₹166 करोड़ का ऑर्डर, नए हफ्ते में शेयर में आ सकता है जबरदस्त उछाल

उन्होंने यह भी कहा, 'फिडेलिटी की एक प्रसिद्ध स्टडी में पाया गया कि उनके बेस्ट परफॉर्मिंग अकाउंट्स ऐसे लोगों के थे, जो या तो मर चुके थे या भूल गए थे कि उनके पास खाते हैं। स्टडी तो गढ़ी जाती है, लेकिन पॉइंट तो अभी भी बना हुआ है।' बता दें कि फिडेलिटी ​इनवेस्टमेंट, अमेरिका की एक नामी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है।

प्रॉफिट बनाने के लिए सही रिस्क मैनेजमेंट भी जरूरी

इससे पहले हाल ही में नितिन कामत ने एल्म वेल्थ के 'क्रिस्टल बॉल चैलेंज' का उदाहरण देते हुए निवेशकों को एक सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि सिर्फ फ्यूचर का सही अंदाजा लगा लेना काफी नहीं है। अगर आप प्रॉफिट बनाना चाहते हैं तो आपको सही रिस्क मैनेजमेंट भी आना चाहिए। 'क्रिस्टल बॉल चैलेंज' के तहत फाइनेंस के 118 स्टूडेंट्स को अगले दिन के वॉल स्ट्रीट जर्नल का फ्रंट पेज न्यूज छपने के 24 घंटे पहले दे दिया गया। उम्मीद थी कि सभी स्टूडेंट्स को भारी मुनाफा होगा, लेकिन करीब आधे स्टूडेंट्स को काफी लॉस हुआ। हर 6 में से एक स्टूडेंट के पास तो कुछ भी नहीं बचा। इससे यह पता चलता है कि अगर आपको यह पता नहीं है कि दांव किस तरह से लगाना है तो फ्यूचर की जानकारी होने का कोई मतलब नहीं है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।