Get App

बेस्ड फंड या बेस्ट एसेट क्लास के पीछे भागना टाइम और एनर्जी की बर्बादी: Zerodha CEO नितिन कामत

नितिन कामत ने कहा कि ज्यादातर निवेशक यह नहीं समझते कि 'बेस्ट स्टॉक्स और फंड्स' चुनने पर अड़े रहने के बजाय कमाई की क्षमता को बढ़ाने से उन्हें कहीं बेहतर रिटर्न मिलेगा। कामत ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने 20 साल के अनुभव के बेसिस पर सलाह दी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 11:27 PM
बेस्ड फंड या बेस्ट एसेट क्लास के पीछे भागना टाइम और एनर्जी की बर्बादी: Zerodha CEO नितिन कामत
नितिन कामत Zerodha के को-फाउंडर भी हैं।

बेस्ट फंड या बेस्ट एसेट क्लास को ढूंढना एक बेमतलब की कवायद है। इसके पीछे भागना टाइम और एनर्जी की बर्बादी है। ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जीरोधा के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत की सोशल मीडिया पोस्ट से तो यही आइडिया मिलता है। कामत ने निवेशकों के लिए एक सलाह दी है, साथ ही जीरोधा फंड हाउस (Zerodha AMC) के मल्टी एसेट फंड का एक तरह से प्रमोशन भी किया है। कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर​ लिखा...

'बाजार में 20 साल से ज्यादा के अनुभव के बाद एक बात मेरे लिए बिल्कुल साफ हो गई है कि ज्यादातर निवेशकों को कम लागत वाले इक्विटी, डेट और गोल्ड इंडेक्स फंड्स में निवेश करना चाहिए और अपनी जिंदगी में कुछ उपयोगी करना चाहिए। 'बेस्ट फंड' या 'बेस्ट एसेट क्लास' चुनने की कोशिश करना काफी हद तक वक्त और एनर्जी की बर्बादी है। ज्यादातर निवेशक यह नहीं समझते कि 'बेस्ट स्टॉक्स और फंड्स' चुनने पर अड़े रहने के बजाय अपनी कमाई की क्षमता को मैक्सिमाइज करने पर फोकस करके उन्हें कहीं बेहतर रिटर्न मिलेगा।'

Zerodha AMC मल्टी एसेट फंड को यूं किया प्रमोट

कामत ने आगे लिखा, 'यही वजह है कि हमने Zerodha AMC मल्टी एसेट फंड लॉन्च किया। यह सिंगल फंड निवेशकों को लार्ज-कैप और मिड-कैप इक्विटीज, सरकारी बॉन्ड्स और गोल्ड, सभी में एक ही जगह से निवेश करने का मौका देता है। निवेशकों को रीबैलेंसिंग, टैक्स से जुड़ी जटिलताओं या कई निवेशों को मैनेज करने की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें