बेस्ट फंड या बेस्ट एसेट क्लास को ढूंढना एक बेमतलब की कवायद है। इसके पीछे भागना टाइम और एनर्जी की बर्बादी है। ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जीरोधा के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत की सोशल मीडिया पोस्ट से तो यही आइडिया मिलता है। कामत ने निवेशकों के लिए एक सलाह दी है, साथ ही जीरोधा फंड हाउस (Zerodha AMC) के मल्टी एसेट फंड का एक तरह से प्रमोशन भी किया है। कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा...
