टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor) के लिए अगस्त महीना बिक्री के लिहाज से अच्छा रहा। कंपनी की कुल बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 3,91,588 यूनिट हो गई। टीवीएस मोटर कंपनी ने आज रविवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने अपने डीलरों को 345,848 गाड़ियां भेजी थीं। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 2.10 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2812.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
