TVS Motor Share Price : TVS Motor के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 23 अगस्त (मंगलवार) को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। शेयर का प्राइस करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 956 रुपये था। ब्रोकरेज फर्मों ने टीवीएस मोटर (TVS Motor) के प्रदर्शन को लेकर मिलीजुली राय व्यक्त की है।
ब्रोकरेज फर्म जियोजित ने टीवीएस मोटर के शेयरों में निवेश बढ़ाने की सलाह दी है। उसने शेयरों के लिए 964 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने कहा है कि टीवीएस मोटर इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 17.6 फीसदी थी।
उसने कहा है कि जून तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं। टू-व्हीलर की कीमतों में वृद्धि और प्रोडक्ट मिक्स में सुधार से तिमाही दर तिमाही आधार पर कपनी का रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया।
एंजेल वन के चीफ एनालिस्ट समीत चव्हाण ने टीवीएस मोटर के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 940 रुपये बताया है। उनका कहना है कि पिछले छह महीने में शेयर का प्राइस करीब 50 फीसदी तक चढ़ चुका है। उन्होंने कहा है कि इस शेयर में ट्रेंड तेजी का है। लेकिन, 1000 रुपये के स्तर तक पहुंचने से पहले इसमें कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है।
दूसरे एनालिस्ट्स ने भी कहा है कि प्रॉफिट बुकिंग की वजह से टीवीएस मोटर के शेयरों पर थोड़ा दबाव दिख सकता है। हालांकि, 950 के स्तर पर इसे अच्छा सपोर्ट हासिल है।
टीवीएस मोटर के शेयरों ने छह महीने में करीब 47 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल 23 फरवरी को इस शेयर का प्राइस 651 रुपये था। अभी यह 950 रुपये से ऊपर चल रहा है। पिछले एक महीने में भी इसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस दौरान इसने 9.62 फीसदी रिटर्न दिया है।
घरेलू टू-व्हीलर मार्केट में कंपनियों के बीच कड़ी प्रतियोगिता है। टीवीएस का मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और बजाज ऑटो से है। हालांकि, कोरोना की महामारी कमजोर पड़ने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। ज्यादातर सेक्टर में एक्टिविटीज कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंच गई हैं। इससे आने वाले समय में टू-व्हीलर कंपनियों के लिए भी अच्छी संभावना दिख रही है।