Strides Pharma में बिके ₹81 करोड़ के शेयर, किसने की बिक्री; कौन रहा खरीदार

ये शेयर 713 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए, जिससे संयुक्त लेनदेन की वैल्यू 81.30 करोड़ रुपये हो गई। Strides Pharma Science के शेयर बीएसई पर 698.80 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 2.06 प्रतिशत कम है। वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 49.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। EBITDA 66 प्रतिशत इजाफे के साथ 193 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड Feb 10, 2024 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
अमांसा होल्डिंग ने इन शेयरों को उसी कीमत पर हासिल कर लिया।

बजाज फाइनेंस सहित दो एंटिटीज ने शुक्रवार 9 फरवरी को ओपन मार्केट लेनदेन के माध्यम से स्ट्राइड्स फार्मा साइंस (Strides Pharma Science) के 81 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। बीएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, बजाज फाइनेंस ने दो चरणों में स्ट्राइड्स फार्मा के 8 लाख से अधिक शेयर बेचे और शासुन लीजिंग एंड फाइनेंस (स्ट्राइड्स फार्मा की प्रमोटर समूह एंटिटी) ने कंपनी के 3.35 लाख शेयर बेचे।

बजाज फाइनेंस की ओर से बेचे गए शेयरों की कुल वैल्यू 57.37 करोड़ रुपये रही। लगभग 11.40 लाख शेयर बेचे गए, जो कंपनी में 1.24 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर 713 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए, जिससे संयुक्त लेनदेन की वैल्यू 81.30 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच, अमांसा होल्डिंग ने इन शेयरों को उसी कीमत पर हासिल कर लिया। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 27.39 प्रतिशत और पब्लिक की 72.61 प्रतिशत थी।

Strides Pharma शेयर पर असर


स्ट्राइड्स फार्मा साइंस के शेयर बीएसई पर 698.80 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 2.06 प्रतिशत कम है। दिन के दौरान शेयर ने 721.50 रुपये का हाई और 691.50 रुपये का लो छुआ। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 735.20 रुपये और निचला स्तर 268.40 रुपये है। स्ट्राइड्स फार्मा साइंस का मार्केट कैप बीएसई के मुताबिक वर्तमान में 6,421.95 करोड़ रुपये है।

Jefferies ने ITC को किया डाउनग्रेड, टारगेट भी घटाया

Q3 में स्ट्राइड्स फार्मा को 49 करोड़ का मुनाफा

वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 49.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। एक साल पहले इसे 80.03 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ​तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 1037.67 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले 864.85 करोड़ रुपये था। EBITDA 66 प्रतिशत इजाफे के साथ 193 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 10, 2024 8:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।