बजाज फाइनेंस सहित दो एंटिटीज ने शुक्रवार 9 फरवरी को ओपन मार्केट लेनदेन के माध्यम से स्ट्राइड्स फार्मा साइंस (Strides Pharma Science) के 81 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। बीएसई के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, बजाज फाइनेंस ने दो चरणों में स्ट्राइड्स फार्मा के 8 लाख से अधिक शेयर बेचे और शासुन लीजिंग एंड फाइनेंस (स्ट्राइड्स फार्मा की प्रमोटर समूह एंटिटी) ने कंपनी के 3.35 लाख शेयर बेचे।