Get App

PLI Scheme की आहट पर चमके ये दो रेलवे स्टॉक, एक इंट्रा-डे में पहुंच गया अपर सर्किट पर

Multibagger Stocks: रेलवे भी जल्द पीएलआई स्कीम के दायरे में आ सकता है। इसकी सुगबुगाहट पर रेलवे सेक्टर के दो स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ गई। एक तो लगातार चौथे दिन आज अपर सर्किट पर है। वहीं दूसरा शेयर एक कारोबारी दिन पहले दो फीसदी से अधिक चढ़ा था और आज मुनाफावसूली के चलते थोड़ा सुस्त है। जानिए रेलवे को पीएलआई स्कीम के तहत लाने पर क्या होगा और सरकार इसकी योजना क्यों बना रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2023 पर 4:37 PM
PLI Scheme की आहट पर चमके ये दो रेलवे स्टॉक, एक इंट्रा-डे में पहुंच गया अपर सर्किट पर
पीएलआई स्कीम की सुगबुगाहट पर जुपिटर वैगन्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में खरीदारी बढ़ी है। हालांकि ये काफी समय से तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं और मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

देश में ही उत्पादन को बढ़ावा देने और आयात पर खर्च को कम करने के उद्देश्य से मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव (PLI) योजना पेश की थी। इस योजना के तहत भारत में बने प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर कंपनियों को इंसेंटिव मिलता है। अब सरकार की योजना इस योजना का लाभ ट्रेन कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को देने की है। इसके चलते जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। जुपिटर वैगन्स में तो लगातार चौथे दिन आज अपर सर्किट लग गया तो दूसरी तरफ टीटागढ़ रेल सिस्टम्स बुधवार 16 अगस्त को 2 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा था लेकिन आज मुनाफावसूली के चलते रेड जोन में आ गया।

पीएलआई स्कीम की सुगबुगाहट पर जुपिटर वैगन्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में खरीदारी बढ़ी है। हालांकि ये काफी समय से तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं और मल्टीबैगर साबित हुए हैं। जुपिटर वैगन्स इस साल 372 फीसदी चढ़ा है और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 194 फीसदी। दिन के आखिरी में बीएसई पर जुपिटर वैगन्स 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 274 रुपये और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 663.65 रुपये पर बंद हुआ है।

Paytm में खत्म हुआ चीन का दबदबा, बिना पैसा खर्च किए कंपनी में भारतीय मेजॉरिटी 

PLI Scheme में शामिल होने से क्या होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें