देश में ही उत्पादन को बढ़ावा देने और आयात पर खर्च को कम करने के उद्देश्य से मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव (PLI) योजना पेश की थी। इस योजना के तहत भारत में बने प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर कंपनियों को इंसेंटिव मिलता है। अब सरकार की योजना इस योजना का लाभ ट्रेन कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को देने की है। इसके चलते जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। जुपिटर वैगन्स में तो लगातार चौथे दिन आज अपर सर्किट लग गया तो दूसरी तरफ टीटागढ़ रेल सिस्टम्स बुधवार 16 अगस्त को 2 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा था लेकिन आज मुनाफावसूली के चलते रेड जोन में आ गया।
