Cement Sector Investment: अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी दी दी है। यह खरीदारी अल्ट्राटेक के प्रमोटर्स और उनके एसोसिएट्स खरीदेंगे। कंपनी की इंडिया सीमेंट्स में पहले से ही 22.77 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस साल जून में दिग्गज निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी और संबंधित एंटिटीज से ब्लॉक डील के जरिए खरीदी थी। जून में अल्ट्राटेक ने 268 रुपये के भाव पर हिस्सेदारी खरीदी थी और अब यह 390 रुपये के भाव पर शेयर खरीदेगी। इस खरीदारी के बार इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक की मेजॉरिटी हिस्सेदारी हो जाएगी।
अब इनके शेयरों में निवेश की बात करें तो मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण कुमार मंत्री का कहना है कि इनमें निवेश का शानदार मौका दिख रहा है। अरुण के मुताबिक यह खरीदारी इंडिया सीमेंट्स में शॉर्ट टर्म के लिए बुलिश रुझान बना रहा है। जल्द ही यह 400-420 रुपये का लेवल छू सकता है। अल्ट्राटेक सीमेंट में भी बुलिश रुझान है और जल्द ही यह 12 हजार रुपये का लेवल छू सकता है।
अरुण के मुताबिक चार्ट पर अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर बुलिश दिख रहा है और नियर टर्म में 11800 के लेवल को ब्रेकआउट करने की कगार पर है। हाल ही में इसके शेयरों में जो भी तेजी दिखी है, वह वॉल्यूम एक्टिविटी में तेजी के साथ हुई थी जबकि गिरावट के समय वॉल्यूम में गिरावट नहीं थी जोकि बुलिश संकेत है। अरुण के मुताबिक 11800 रुपये का लेवल का ब्रेकआउट होता है तो इसे शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी के मौके के तौर पर लें और यहां से यह 12,300-12,400 का लेवल छू सकता है। इसके शेयरों को डाउनसाइड 11.500 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।
पिछले कुछ हफ्ते से इंडिया सीमेंट्स के शेयरों को लेकर मजबूत माहौल बना है। एक महीने में इसके शेयर 25 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े हैं। अरुण के मुताबिक तकनीकी रूप सेयह भी ब्रेकआउट होने की कगार पर है। इसके शेयर जल्द ही 420 रुपये का लेवल छू सकते हैं। नियर टर्म में इसने 350 रुपये के लेवल के आस-पास सपोर्ट बनाया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।