Union Bank of India Share Price: सरकारी बैंक का शेयर 7% लुढ़का, कमजोर Q3 बिजनेस अपडेट से बिकवाली

Union Bank of India Stock Price: दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल जमा राशि (ग्लोबल) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.04 प्रतिशत कम रही और सालाना आधार पर 3.76 प्रतिशत बढ़कर 12.16 लाख करोड़ रुपये हो गई। कुल कारोबार (ग्लोबल) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.24 प्रतिशत गिरा, लेकिन साल-दर-साल आधार पर 4.7 प्रतिशत बढ़ गया

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Union Bank of India का मार्केट कैप 87500 करोड़ रुपये रह गया है।

Union Bank of India Stock Price: सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 6 जनवरी को 7 प्रतिशत की गिरावट आई। दिन में शेयर 8 प्रतिशत तक टूटकर 113.75 रुपये के लो तक गया। बैंक ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए गए थे, जो अब तक अन्य बैंकों की ओर से जारी बिजनेस अपडेट की तुलना में सबसे कमजोर रहे। तिमाही के दौरान यूनियन बैंक की जमा राशि में साल-दर-साल आधार पर 3.8% की वृद्धि हुई, लेकिन सितंबर तिमाही की तुलना में इसमें 2% की गिरावट आई।

तिमाही के दौरान एडवांस में ग्रोथ भी पिछले साल की तुलना में 5.9% बढ़कर 9.49 लाख करोड़ रुपये हो गई। तिमाही आधार पर यह 2.2 प्रतिशत बढ़े। यूनियन बैंक का कुल कारोबार (ग्लोबल) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.24 प्रतिशत गिरा, लेकिन साल-दर-साल आधार पर 4.7 प्रतिशत बढ़कर 21.65 लाख करोड़ रुपये हो गया।

ग्लोबली कुल जमा राशि का आंकड़ा


कुल जमा राशि (ग्लोबल) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.04 प्रतिशत कम रही और सालाना आधार पर 3.76 प्रतिशत बढ़कर 12.16 लाख करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर तिमाही में बैंक के ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.18 प्रतिशत बढ़कर 9.49 लाख करोड़ रुपये हो गए। वहीं साल-दर-साल आधार पर इनमें 5.93 प्रतिशत का इजाफा दिखा।

ITC के शेयर ने शुरू किया एक्स-होटल ट्रेड, मिला ₹455.6 का नया प्राइस; फरवरी में लिस्ट हो सकता है होटल बिजनेस

घरेलू CASA डिपॉजिट्स तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.23 प्रतिशत और साल-दर-साल आधार पर 0.44 प्रतिशत घटकर 3.95 लाख करोड़ रुपये हो गए। डॉमेस्टिक एडवांसेज तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.06 प्रतिशत और साल-दर-साल आधार पर 5.33 प्रतिशत बढ़कर 9.13 लाख करोड़ रुपये हो गए।

Union Bank of India शेयर 6 महीनों में 15 प्रतिशत टूटा

6 जनवरी को कारोबार खत्म होने पर शेयर 7.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 114.70 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर पिछले 6 महीनों में 15 प्रतिशत कमजोर हुआ है। बैंक का मार्केट कैप 87,500 करोड़ रुपये के लेवल पर है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 172.45 रुपये 3 जून 2024 को और 52 सप्ताह का निचला स्तर 106.55 रुपये 25 अक्टूबर 2024 को देखा था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 06, 2025 12:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।