भारत का लक्ष्य 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनना है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने पर अपना फोकस बनाए हुए है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला भारत का खर्च पिछले एक दशक में कई गुना बढ़ा है। अगले वित्त वर्ष में इंफ्रा पर होने वाला खर्च 10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहेगा। सरकार के इस लक्ष्य के साथ कदम मिलाते हुए 23 मार्च को नई दिल्ली में मनीकंट्रोल पॉलिसी विशेष पर आधारित इवेंट्स की अगली श्रृंखला 'द 10 ट्रिलियन इंफ्रा पुश' टाइटिल के साथ लॉन्च की जाएगी।
इस इवेंट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भागीदारी करेंगे। इस इवेंट में नितिन गडकरी ‘द हाईवे ऑफ फ्यूचर: माई विजन फॉर इंडिया’जैसे विषय पर आधारित अपना भाषण देंगे। गौरतलब है कि , मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे जैसी भारत की शीर्ष परियोजनओं के पीछे नितिन गडकरी का अहम योगदान रहा है।
इवेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा है को-पॉवर्ड
नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन और गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स के चांसलर राजीव कुमार इन्फ्रास्ट्रक्चर अर्थव्यवस्थाओं को कैसे बदल सकता है और वर्तमान का इंफ्रा बूम क्यों पहले से अलग है और इसकी खासियत क्या है जैसें विषय पर अपनी बात कहेंगे। ये इवेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा को-पॉवर्ड होगा। इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी इस इवेंट में सहयोगी भागीदार के रूप में अपना योगदान देगा।
इवेंट में पावर-पैक पैनल भागीदारी करेगा
इस इवेंट में पावर-पैक पैनल भागीदारी करेगा। इस पैनल में पूर्व सड़क और राजमार्ग सचिव और एनर्जी पावर ट्रांसमिशन के प्रबंध निदेशक विजय छिब्बर, टीमलीज रेगटेक के सीईओ ऋषि अग्रवाल, निजी चार्टर सेवा जेटसेटगो की संस्थापक और सीईओ कनिका टेकरीवाल और पीडब्ल्यूसी इंडिया में पार्टनर, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जाफरी थॉमस शामिल होंगे। पैनल भारत की नई लॉजिस्टिक्स पॉलिसी पर विचार-विमर्श करेगा। लॉजिस्टिक्स पॉलिसी का लक्ष्य देश में परिवहन लागत को घटाना है।
इस इवेंट में मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव के साथ भविष्य की योनजनाओ पर भी बातचीत होगी। इसके बाद नितिन गडकरी एक सवाल जवाब सेशन में भी शामिल होंगे, जहां वे इवेंट में भाग लेने वाले लोगों के सवालों का जवाब देंगे।
मनीकंट्रोल के संपादक बिनॉय प्रभाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत अपने संबोधन भाषण के साथ करेंगे। मनीकंट्रोल की उप संपादक श्वेता पुंज, गडकरी और कुमार के साथ सत्रों का संचालन करेंगी, जबकि मनीकंट्रोल उप-कार्यकारी संपादक रवि कृष्णन मारुति के आरसी भार्गव के साथ बातचीत करेंगे।
इस इवेंट में होने वाले पैनल डिस्कशन का संचालन मनीकंट्रोल की एनर्जी एंड इंफ्रा की एडिटर रचिता प्रसाद करेंगी। डिप्टी न्यूज एडिटर मेघना मित्तल इस इवेंट की प्रस्तोता (emcee)होंगी।