LIC के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 31 मार्च तक बंद हो जाएंगी ये 2 स्कीमें, जानें क्या आपको करना चाहिए निवेश

LIC Schemes: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) भारत के लाखों की संख्या में लोग निवेश करते हैं। ज्यादातर निवेशक LIC में पैसा लगाना सबसे सेफ समझते हैं। यहां निवेश के बाद ज्यादातर सभी महिलाएं, नौकरीपेशा, रिटायर पेंशनर्स रेगुलर इनकम के मौके भी तलाशते हैं

अपडेटेड Mar 23, 2023 पर 12:10 PM
Story continues below Advertisement
LIC अपनी 2 सकीम्स को बंद करने जा रहा है।

LIC Schemes: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) भारत के लाखों की संख्या में लोग निवेश करते हैं। ज्यादातर निवेशक LIC में पैसा लगाना सबसे सेफ समझते हैं। यहां निवेश के बाद ज्यादातर सभी महिलाएं, नौकरीपेशा, रिटायर पेंशनर्स रेगुलर इनकम के मौके भी तलाशते हैं। अगर आप भी LIC के ग्राहक हैं तो आपको लिए ये काम की खबर है। LIC अपनी 2 सकीम्स को बंद करने जा रहा है। LIC की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना और धनवर्षा 31 मार्च 2023 को बंद हो जाएगी। हालांकि, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।

LIC की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

मोदी सरकार सीनियर सिटीजन के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) योजना चला रही है। सरकार के लिए ये योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) चलती है। इसमें निवेश करने पर पेंशनर्स को रेगुलर इनकम मिलती है साथ ही निवेश भी सुरक्षित रहता है। सरकार की इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। यानी, इसके बाद ये स्कीम बंद हो जाएगी। सरकार ने अभी तक इस आगे बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। अगर आप इस योजना का लाभा उठाना चाहते हैं तो समय रहते निवेश कर लें।


मोदी सरकार ने 4 मई 2017 को सीनियर सिटीजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लॉन्च किया था। इस योजना में आपको अधिकतम हर महीने 9,250 रुपये पेंशन मिलती है। ये पेंशन आपके निवेश के अमाउंट पर निर्भर करती है। यानी, जितना ज्यादा निवेश, उतनी अधिक पेंशन मिलेगी। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश के आधार पर 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है।

LIC की धन वर्षा योजना

भारतीय जीवन बीमा निगम की धन वर्षा योजना (LIC Dhan Varsha Yojna) में भी निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। 31 मार्च के बाद ये योजना बंद हो जाएगी। एलआईसी की धन वर्षा योजना सिंगल प्रीमियम वाली पॉलिसी है। इसमें बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर उसके परिवार को न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट देती है, बल्कि बने रहने की स्थिति में दोगुने एकमुश्त पेमेंट भी करती है। LIC धन वर्षा प्लान आप ऑनलाइन नहीं खरीद पाएंगे। यह प्लान केवल ऑफलाइन ही उपलब्ध है। इसमें पॉलिसी लेने की तारीख और मैच्योरिटी से पहले तक डेथ बेनिफिट मिलता है। यानी बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर परिवार को सम एश्योर्ड मिलेगा।

Hindenburg नए धमाके की तैयारी में, Adani Group के बाद अब कौन निशाने पर?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 23, 2023 12:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।