Get App

Urban Company के निवेशक जबरदस्त मुनाफे में, शेयर केवल 4 दिन में IPO प्राइस से 95% तक उछला

Urban Company Share Price: अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन, ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो होम और ब्यूटी सर्विसेज की पेशकश करती है। अर्बन कंपनी का 1900.24 करोड़ रुपये का IPO 10 सितंबर को खुला था और 12 सितंबर को बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 2:08 PM
Urban Company के निवेशक जबरदस्त मुनाफे में, शेयर केवल 4 दिन में IPO प्राइस से 95% तक उछला
BSE पर लिस्टिंग के दिन Urban Company के शेयर का क्लोजिंग प्राइस 167.05 रुपये था।

Urban Company Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई अर्बन कंपनी के शेयरों में 22 सितंबर को भी तेजी है। बीएसई पर शेयर बढ़त के साथ 190 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से लगभग 8.6 प्रतिशत तक उछलकर 201 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का अब तक का हाइएस्ट लेवल है और IPO प्राइस से 95 प्रतिशत ज्यादा है। अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को BSE पर अपने IPO प्राइस से 56.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये और NSE पर 57.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 162.25 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

BSE पर लिस्टिंग के दिन शेयर का क्लोजिंग प्राइस 167.05 रुपये था। तब से लेकर अब तक यह 20 प्रतिशत की बढ़त देख चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 27400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। प्रमोटर्स के पास 16 सितंबर 2025 तक कंपनी में 20.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

क्या करती है Urban Company

अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन, ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जो होम और ब्यूटी सर्विसेज की पेशकश करती है। इसकी भारत के साथ-साथ यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, सिंगापुर में भी मौजूदगी है। अर्बन कंपनी के प्रमोटर अभिराज सिंह बहल, राघव चंद्रा और वरुण खेतान हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 853.87 करोड़ रुपये जुटाए। इसके प्लेटफॉर्म पर क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक वर्क, अप्लायंसेज रिपेयर, ब्यूटी ट्रीटमेंट और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज मिलती हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने ब्रांड नेटिव के जरिए वॉटर प्योरिफायर और इलेक्ट्रिक डोर लॉक को लॉन्च कर होम सॉल्यूशंस बिजनेस में एंट्री की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें