Urban Company Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई अर्बन कंपनी के शेयरों में 22 सितंबर को भी तेजी है। बीएसई पर शेयर बढ़त के साथ 190 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से लगभग 8.6 प्रतिशत तक उछलकर 201 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का अब तक का हाइएस्ट लेवल है और IPO प्राइस से 95 प्रतिशत ज्यादा है। अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2025 को BSE पर अपने IPO प्राइस से 56.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये और NSE पर 57.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 162.25 रुपये पर लिस्ट हुए थे।