बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने भारतीय स्टॉक मार्केट को मैनिपुलेट करने के मामले में अमेरिका के ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट (Jane Street) पर बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने जेन स्ट्रीट को भारतीय स्टॉक मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दिया है। अब इस मामले में जेन स्ट्रीट की भी प्रतिक्रिया आई है। जेन स्ट्रीट ने शुक्रवार को कहा कि सेबी के अंतरिम आदेश में जो भी बातें कही गई हैं, उससे वह सहमत नहीं है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेन स्ट्रीट का कहना है कि इस मामले में वह सेबी से आगे बातचीत करेगी। अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म का कहना है कि वह दुनिया के जिस भी देश में काम करती है, वहां के नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।