Get App

अमेरिकी मार्केट में बड़ी गिरावट, क्या बन रहे हैं 2008 की ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस जैसे हालात?

सोमवार को S&P 500 के पांच स्टॉक को छोड़ सभी लाल निशान में बंद हुए। यह सूचकांक जनवरी की अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। इस तरह मार्केट बियर मार्केट में एंटर कर गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 1:29 PM
अमेरिकी मार्केट में बड़ी गिरावट, क्या बन रहे हैं 2008 की ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस जैसे हालात?
पिछले कुछ सालों में इनवेस्टर्स को मोटा मुनाफा देने वाली क्रिप्टोकरेंसीज का बुरा हाल है। बिटकॉइन सहित दूसरी प्रमुख क्रिप्टो की कीमतें लगातार गिर रही हैं।

जनवरी में अमेरिकी स्टॉक मार्केट (US Stock Markets) रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे। तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि साल का मध्य आते-आते हालात इतने खराब हो जाएंगे। शुक्रवार को मई के इनफ्लेशन के डेटा आने पर अमेरिका शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई थी। सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 2.79 फीसदी गिर गया। नैस्डेक 4.68 फीसदी फिसला। एसएंडपी 500 भी 3.88 फीसदी लुढ़क गया।

सोमवार को S&P 500 के पांच स्टॉक को छोड़ सभी लाल निशान में बंद हुए। यह सूचकांक जनवरी की अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। इस तरह मार्केट बियर मार्केट में एंटर कर गया है। जब स्टॉक मार्केट ज्यादा गिर रहा हो तो फंड मैनेजर बॉन्ड जैसे दूसरे ऑप्शन के बारे में सोचने लगते हैं। अभी ऐसी ही स्थिति दिख रही है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि बॉन्ड सहित दूसरे ऑप्शन में भी छुपने की जगह नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़ें : आप 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं? जानिए कोटक एएमसी के नीलेश शाह की क्या सलाह है

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें