बैंक ऑफ अमेरिका (BofA)सिक्योरिटी ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय इक्विटी में निवेशकों को अपने मुनाफे को बुक करना चाहिए। बोफा सिक्योरिटीज का मानना है कि अमेरिकी मंदी और कंपनियों के उम्मीद से कमजोर नतीजों के चलते साल के अंत तक बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। निफ्टी इस साल अब तक 0.36 फीसदी बढ़कर 18170 अंक के आसपास दिख रहा है। साल 2023 की कमजोर शुरुआत के बाद अप्रैल से इंडेक्स में तेजी आई है, जिसमें मंगलवार तक की लगातार छह-सत्रों की तेजी भी शामिल है। हालांकि, बीओएफए को उम्मीद है कि निफ्टी मौजूदा स्तर से लगभग 1 फीसदी गिरकर साल 2023 की समाप्ति 18000 के स्तर पर करेगा।