अमेरिकी शेयर बाजार के अच्छे दिन खत्म, अब भारत में दांव लगाने पर फायदा: जेफरीज के क्रिस वुड

अमेरिकी शेयर बाजारों ने अपने शिखर पर पहुंच चुके हैं और आने वाले समय में स्टॉक्स, ट्रेजरी बॉन्ड्स और डॉलर में करेक्शन यानी गिरावट संभव है। यह कहना है जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी के ग्लोबल हेड क्रिस वुड का। वुड का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ग्लोबल निवेशकों को अब अपने पोर्टफोलियो में भारत, चीन और यूरोप जैसे बाजारों की हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज के क्रिस वुड ने ग्लोबल निवेशकों को भारत में एक्सपोजर बढ़ाने की सलाह दी है

अमेरिकी शेयर बाजारों ने अपने शिखर पर पहुंच चुके हैं और आने वाले समय में स्टॉक्स, ट्रेजरी बॉन्ड्स और डॉलर में करेक्शन यानी गिरावट संभव है। यह कहना है जेफरीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी के ग्लोबल हेड क्रिस वुड का, जिन्होंने हाल ही में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। वुड का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ग्लोबल निवेशकों को अब अपने पोर्टफोलियो में भारत, चीन और यूरोप जैसे बाजारों की हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए।

उन्होंने साफ तौर पर कहा, “ज्यादातर ग्लोबल निवेशकों के पास भारत में कोई एक्सपोजर नहीं है। मैं कह रहा हूं कि उन्हें ऐसा करना चाहिए। जो लोग इमर्जिंग देशों के शेयर बाजारों में निवेश करते हैं, वे आमतौर पर भारत को शामिल करते हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि ग्लोबल फंड्स भी भारत में निवेश करें।”

वुड ने बताया कि दिसंबर में अमेरिकी शेयर बाजारों का मार्केट कैप, MSCI के ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स की तुलना में अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। उन्होंने इसकी तुलना 1980 के दशक के अंत के जापानी शेयर बाजारों में देखे गए बुलबुले से की।


वुड ने कहा, “अमेरिका ने अब अपना ऑल-टाइम पीक देख लिया है।” उन्होंने कहा, “डॉलर ने लंबी अवधि की कमजोरी का रुख पकड़ लिया है, और इससे अमेरिकी शेयर बाजारों की वर्ल्ड मार्केट कैप में हिस्सेदारी घटेगी।”

इस बीच, अमेरिकी शेयर बाजारों में हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते उनके ऑलटाईम हाई से तेज गिरावट देखने को मिली थी। फिलहाल अमेरिकी मार्केट अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से रिकवरी की कोशिश में हैं।

टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते अमेरिकी डॉलर तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं 10-साल वाला 4.57% के उच्च स्तर तक पहुंच गया और सोने की कीमतें 3,500 डॉलर प्रति औंस से अधिक के ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचीं।

क्रिस वुड ने यह भी कहा कि ये अमेरिकी बाजार के नीचे जाने का सवाल नहीं है, बल्कि यह अब भारत, चीन और यूरोप जैसे बाजारों के ऊपर आने का सवाल है। इसीलिए उनका मानना है कि अगला बड़ा ग्रोथ भारत और दूसरे इमर्जिंग बाजारों से आएगा, और ग्लोबल निवेशकों को अब यहां अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में देरी नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Stock Crash: फार्मा कंपनी का शेयर क्रैश, 12% टूट गया भाव, इस कारण स्टॉक बेचने की लगी होड़

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।