वी-गॉर्ड का स्टॉक लिस्टिंस प्राइस से दोगुना से ज्यादा हो गया है। कंपनी का प्रदर्शन पिछले कई सालों से लगातार बेहतर रहा है। हालांकि, अपने ऑल-टाइम हाई से यह स्टॉक 32 फीसदी नीचे है। कंपनी का शेयर पिछले साल अगस्त में ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 14.5 फीसदी रही। इसमें कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट का बड़ा हाथ था।