Get App

V-Guard Stocks: लिस्टिंग प्राइस से दोगुना से ज्यादा हो चुका है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी कमाई?

V-Guard Industries Ltd (VIL) इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बनाने वाली इंडिया की बड़ी कंपनियों में से एक है। FY25 की चौथी तिमाही में कपनी का ग्रॉस मार्जिन साल दर साल आधार पर 120 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है। इसमें इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स का हाथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 3:51 PM
V-Guard Stocks: लिस्टिंग प्राइस से दोगुना से ज्यादा हो चुका है स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी कमाई?
V-Guard के मैनेजमेंट को FY26 में रेवेन्यू ग्रोथ 14-15 फीसदी रहने की उम्मीद है।

वी-गॉर्ड का स्टॉक लिस्टिंस प्राइस से दोगुना से ज्यादा हो गया है। कंपनी का प्रदर्शन पिछले कई सालों से लगातार बेहतर रहा है। हालांकि, अपने ऑल-टाइम हाई से यह स्टॉक 32 फीसदी नीचे है। कंपनी का शेयर पिछले साल अगस्त में ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 14.5 फीसदी रही। इसमें कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट का बड़ा हाथ था।

ग्रॉस मार्जिन 120 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा

V-Guard Industries Ltd (VIL) इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बनाने वाली इंडिया की बड़ी कंपनियों में से एक है। FY25 की चौथी तिमाही में कपनी का ग्रॉस मार्जिन साल दर साल आधार पर 120 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा है। इसमें इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग, कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स का हाथ है। हालांकि, इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में साल दर साल आधार पर 20 बेसिस प्वाइंट्स की मामूली कमी आई। इसकी बड़ी वजह एंप्लॉयीज कॉस्ट में साल दर साल आधार पर 20 फीसदी इजाफा है।

इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें