VA Tech Wabag Share Price: वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी वीए टेक वाबैग (VA Tech Wabag) के शेयरों में आज 23 जुलाई को तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें उसने कंपनी के शेयरों में 73 फीसदी तक की तेजी आने की संभावना जताई है। मोतीलाल ओसवाल ने VA टेक वाबैग के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसे 1900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 1,517.8 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 28% तेजी की संभावना दिखाता है।
