Get App

बुल केस में 73% चढ़ सकता है यह शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने दी 'Buy' रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस

VA Tech Wabag Share Price: वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी वीए टेक वाबैग (VA Tech Wabag) के शेयरों में आज 23 जुलाई को तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें उसने कंपनी के शेयरों में 73 फीसदी तक की तेजी आने की संभावना जताई है। मोतीलाल ओसवाल ने VA टेक वाबैग के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 12:53 PM
बुल केस में 73% चढ़ सकता है यह शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने दी 'Buy' रेटिंग, जानिए टारगेट प्राइस
VA Tech Wabag Share Price: कंपनी का बिड जीतने का औसत अनुपात 25-30% है

VA Tech Wabag Share Price: वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी वीए टेक वाबैग (VA Tech Wabag) के शेयरों में आज 23 जुलाई को तेजी देखने को मिली। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें उसने कंपनी के शेयरों में 73 फीसदी तक की तेजी आने की संभावना जताई है। मोतीलाल ओसवाल ने VA टेक वाबैग के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसे 1900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 1,517.8 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 28% तेजी की संभावना दिखाता है।

हालांकि मोतीलाल ओसवाल ने इसके साथ कंपनी के शेयरों के लिए एक ‘बुल केस सीनारियो (Bull Case Scenario)’ भी बताया है और उस केस में इसका टारगेट प्राइस 2,564 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 73% तक की तेजी को दिखाता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है और इसके मजबूत ऑर्डर बुक, मार्जिन में सुधार और हेल्दी फ्री कैश फ्लो (FCF) इसे एक 'कैश रिच' कंपनी बनाते है। साथ ही, भविष्य में अगर कंपनी को बड़े प्रोजेक्ट्स मिलते हैं या मार्जिन में और सुधार होता है, तो वैल्यूएशन में री-रेटिंग भी संभव है।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) और शुद्ध मुनाफे (PAT) में क्रमश: 22%, 28% और 30% की CAGR ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कंपनी को वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित अर्निंग्स पर 26x के P/E पर वैल्यू किया है, जो इसके ऐतिहासिक औसत 8x से काफी ऊपर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें