Get App

₹2700 करोड़ का बड़ा ऑर्डर हुआ कैंसल, शेयर में हाहाकार, 18% तक टूटा भाव

VA Tech Wabag Share Price: वीए टेक वाबैग के शेयरों में आज 18% की भारी गिरावट आई। कंपनी को सऊदी अरब सरकार से बड़ा झटका मिला है। सऊदी अरब सरकार ने कंपनी को दिए 2,700 करोड़ रुपये के एक ऑर्डर को कैंसल यानी रद्द कर दिया है। यह ऑर्डर खारे पानी को मीठे पानी में बदलने के प्रोजेक्ट से जुड़ा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 2:04 PM
₹2700 करोड़ का बड़ा ऑर्डर हुआ कैंसल, शेयर में हाहाकार, 18% तक टूटा भाव
VA Tech Wabag के शेयरों के लिए 2024 का साल काफी शानदार रहा है

VA Tech Wabag Share Price: वीए टेक वाबैग के शेयरों में आज 18% की भारी गिरावट आई। कंपनी को सऊदी अरब सरकार से बड़ा झटका मिला है। सऊदी अरब सरकार ने कंपनी को दिए 2,700 करोड़ रुपये के एक ऑर्डर को कैंसल यानी रद्द कर दिया है। यह ऑर्डर खारे पानी को मीठे पानी में बदलने के प्रोजेक्ट से जुड़ा था। करीब 10,000 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू इस कंपनी के लिए यह ऑर्डर कैंसल होना एक बड़ा झटका रहा।

वीए टेक वाबैग का कुल ऑर्डर बुक सितंबर तिमाही के अंत में 14,600 करोड़ रुपये था। इसमें से सऊदी अरब सरकार के ऑर्डर की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी थी, जो अब कैंसल हो गया है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों, यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 57% नए ऑर्डर विदेशों से मिले थे। इसमें से आधे ऑर्डर सऊदी अरब से मिले थे।

दोपहर 1.45 बजे के करीब, सऊदी अरब के शेयर 11.73 फीसदी की गिरावट के साथ 1,663.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस गिरावट के बावजूद VA Tech Wabag के शेयरों के लिए 2024 का साल काफी शानदार रहा है। इस साल अब तक VA Tech Wabag के शेयरों में 160 फीसदी से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। यह कंपनी के शेयरों में 2014 के बाद किसी एक साल में आई सबसे अधिक तेजी है।

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव मित्तल ने 14 नवंबर को एनालिस्ट्स के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में अनुमान लगाया था कि मार्च 2025 के अंत तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 16,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी। उन्होंने अगले 3-5 सालों में ऑर्डर बुक के बढ़कर रेवेन्यू के तीन गुना हो जाने का अनुमान लगाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें