Valencia IPO Listing: वैलेंसिया इंडिया के शेयरों की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में BSE के SME प्लेटफॉर्म पर भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। अब आज पहले कारोबारी दिन अगर शेयर रिकवर होकर अपर सर्किट पर पहुंच जाएं तो भी आईपीओ निवेशक भारी घाटे में रहेंगे। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.28 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹110 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹88.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही लिस्टिंग पर 20% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयरों की कमजोरी बढ़ गई।
