नए जमाने की टेक कंपनियों के वैल्यूएशन हुए अच्छे, पेमेंट से जुड़ी टेक कंपनियों में निवेश के मौके: शैलेन्द्र कुमार

फंड मैनेजमेंट और निवेश परामर्श में दो दशकों से ज्यादा के अनुभव रखने वाले शैलेन्द्र को पेमेंट कारोबार से जुड़ी कुछ नए जमाने की कंपनियां पसंद हैं। उनका मानना है कि देश में बढ़ते डिजिटलीकरण से इनकी कमाई बढ़ रही है। आगे भी ये ट्रेंड जारी रहेगा जिससे इन कंपनियों को फायदा होगा। शैलेन्द्र को ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सेक्टर भी पसंद हैं

अपडेटेड Jun 28, 2023 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
भारत में हो रहे संरचनात्मक और बुनियादी बदलावों के चलते आगे भारत में जोरदार बुल मार्केट की उम्मीद है

मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज के शैलेन्द्र कुमार ने कई नए जमाने की टेक्नोलॉजी कंपनियों में दिखाई देने वाले कारोबारी सुधार की ओर इशारा किया और कहा कि अब इन स्टॉक्स का वैल्यूशन अच्छा हो गया है। उनका मानना है कि इस समय निवेशकों के लिए नए जमाने की टेक कंपनियों में निवेश का अच्छा मौका है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि उन्हीं कंपनियों पर दांव लगाएं जिनकी पूंजी आवंटन नीति में स्पष्टता है। जिनमें फ्रीकैश जेनरेट करने की क्षमता दिख रही है और जिनमें प्रतिस्पर्धा में टिकने की क्षमता दिख रही हो।

फंड मैनेजमेंट और निवेश परामर्श में दो दशकों से ज्यादा के अनुभव रखने वाले शैलेन्द्र को पेमेंट कारोबार से जुड़ी कुछ नए जमाने की कंपनियां पसंद हैं। उनका मानना है कि देश में बढ़ते डिजिटलीकरण से इनकी कमाई बढ़ रही है। आगे भी ये ट्रेंड जारी रहेगा जिससे इन कंपनियों को फायदा होगा। शैलेन्द्र को ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सेक्टर भी पसंद हैं। उनका मानना है कि इन सेक्टर्स पीएलआई योजना का फायदा मिलेगा। आगे इन कंपनियों के कारोबार और कमाई में अच्छी बढ़त की उम्मीद है।

स्टॉक्स में सही एंट्री प्वाइंट मिलने का करें इंतजार


पाइप सेक्टर पर आपकी क्या राय है? इसका जवाब देते हुए शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में एक एक नई तेजी शुरू हो गई है। स्थिर ब्याज दरों और बिना बिकी इन्वेंटरी के कई वर्षों के निचले स्तर पर होने के अलावा यह सेक्टर अच्छा दिख रहा है। इस समय पाइप, तार, केबल और सेनेटरी वेयर जैसे निर्माण सामग्री से जुड़े स्टॉक निवेश के लिए अच्छे दिख रहे हैं। इसके साथ ही जैसे-जैसे कृषि बाजार में सुधार होगा पाइप इंडस्ट्री में और तेजी आएगी। पाइप इंडस्ट्री में आगे 10 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कुछ ब्रांडेड कंपनियां तो 15-20 फीसदी की ग्रोथ हासिल कर रही हैं। युद्ध शुरू होने के बाद थोड़े समय के लिए इनका मार्जिन प्रभावित हुआ था,वह भी अब स्थिर हो गया है। लेकिन इस समय इनका वैल्यूशन महंगा दिख रहा है। ऐसे में हमें इन स्टॉक्स में सही एंट्री प्वाइंट मिलने का इंतजार करना चाहिए।

एफएमसीजी सेक्टर पर न्यूट्रल वेटेज

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए शैलेंद्र ने कहा कि हाल के दिनों में एफएमसीजी कंपनियों की कमाई में केलव 8-10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। उनका मानना है कि आगे चलकर एफएमसीजी कंपनियों की वॉल्यूम ग्रोथ 2-4 फीसदी के आसपास रहनी चाहिए। इसलिए वे इस सेक्टर में न्यूट्रल वेटेज पर हैं।

मार्केट वैल्यू में 13.77% की बढ़त के साथ भारत दुनिया के टॉप 10 देशों के लीग में शामिल, तेजी जारी रहने की उम्मीद

अगले 8-10 वर्षों तक अर्थव्यवस्था में रहेगी जोरदार तेजी

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि भारत में हो रहे संरचनात्मक और बुनियादी बदलावों के चलते आगे भारत में जोरदार बुल मार्केट की उम्मीद है। निर्यात में बढ़त, सर्विस सेक्टर की तेजी, क्रेडिट ग्रोथ में मजबूता, डिफेंस पर फोकस और बढ़ते डिजिटलीकरण के तलते अगले 8-10 वर्षों तक अर्थव्यवस्था में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। इसका फायदा बाजार को भी मिलेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 28, 2023 2:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।