Get App

Varun Beverages Share: ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, 5 साल में 920% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Varun Beverages Share: एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि अफ्रीका में अधिग्रहण के बाद वरुण बेवरेजेज के इंटरनेशनल वॉल्यूम में बढ़ोतरी की संभावना है। इसने स्टॉक के लिए "Buy" की सिफारिश को बरकरार रखा और टारगेट प्राइस को पिछले 690 रुपये से बढ़ाकर 710 रुपये प्रति शेयर कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 4:03 PM
Varun Beverages Share: ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, 5 साल में 920% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
Varun Beverages Share price: पेप्सिको बॉटलर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) के शेयरों में ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक बार फिर तेजी की उम्मीद जताई है।

Varun Beverages Share price: पेप्सिको बॉटलर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) के शेयरों में ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक बार फिर तेजी की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। वरुण बेवरेजेज के शेयरों में आज 1.52 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 636.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 53-वीक हाई 682.84 रुपये और 52-वीक लो 478.48 रुपये है।

Varun Beverages पर ब्रोकरेज की राय

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि अफ्रीका में अधिग्रहण के बाद वरुण बेवरेजेज के इंटरनेशनल वॉल्यूम में बढ़ोतरी की संभावना है। इसने स्टॉक के लिए "Buy" की सिफारिश को बरकरार रखा और टारगेट प्राइस को पिछले 690 रुपये से बढ़ाकर 710 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

अफ्रीका में अपने कारोबार का विस्तार करने की वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) की हाल ही में की गई घोषणा के साथ रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि CY26 तक VBL की इंटरनेशनल वॉल्यूम में हिस्सेदारी बढ़कर ~36.5 फीसदी हो जाएगी (CY23 में 19.3 फीसदी)। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि VBL CY23-26 के दौरान 21 फीसदी की कुल वॉल्यूम, 24 फीसदी का रेवेन्यू और 28 फीसदी का EBITDA CAGR डिलीवर करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें