Varun Beverages Share price: पेप्सिको बॉटलर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) के शेयरों में ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक बार फिर तेजी की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। वरुण बेवरेजेज के शेयरों में आज 1.52 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 636.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 53-वीक हाई 682.84 रुपये और 52-वीक लो 478.48 रुपये है।
