Credit Cards

आज 12 सितंबर से 60% कम भाव पर मिलेगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, 5% की आई तेजी

Varun Beverages Shares: वरुण बेवरेजेज के शेयर आज 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब कंपनी ने अपने शेयरों का आज से स्टॉक स्प्लिट किया है। वरुण बेवरेजेज ने अपने शेयरों को 2:5 के अनुपात में बांटा है यानी स्टॉक स्प्लिट किया है। 2:5 के अनुपात का मतलब है कि कंपनी ने अब अपने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर 2 रुपये के फेस वैल्यू शेयरों में तोड़ दिया है

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
Varun Beverages Shares: वरुण बेवरेजेज ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया था

Varun Beverages Shares: वरुण बेवरेजेज के शेयर आज 12 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। यह तेजी ऐसे दिन आई है, जब कंपनी ने अपने शेयरों का आज से स्टॉक स्प्लिट किया है। वरुण बेवरेजेज ने अपने शेयरों को 2:5 के अनुपात में बांटा है यानी स्टॉक स्प्लिट किया है। 2:5 के अनुपात का मतलब है कि कंपनी ने अब अपने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर 2 रुपये के फेस वैल्यू शेयरों में तोड़ दिया है। इस तरह कंपनी के एक शेयर अब टूटकर ढाई शेयर और 2 शेयर टूटकर 5 शेयर बन गए हैं। कंपनी ने बताया था कि उसने स्टॉक स्प्लिट के लिए 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद, कंपनी के शेयरों का भाव 1,569.15 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब ढाई गुना कम होकर 635.50 रुपये पर आ गया। बता दें कि कंपनियां अक्सर अपने शेयर का भाव कम करने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।

इससे शेयर छोटे निवेशकों के लिए अधिक किफायती हो जाता है। साथ ही शेयरों की संख्या यानी लिक्विडिटी भी बढ़ जाती है। हालांकि इससे शेयरधारक के होल्डिंग वैल्यू या कंपनी के मार्केट वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है। यानी शेयरधारकों के निवेश की वैल्यू उतनी ही बनी रहती है, बस उनके पास मौजूद शेयरों की संख्या बढ़ जाती है।


सुबह 10.13 बजे, वरुण बेवरेजेज के शेयर एनएसई पर 4.84 फीसदी की तेजी के साथ 658 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे पहले बुधवार 11 सितंबर को भी कंपनी के शेयरों में स्टॉक स्प्लिट से ठीक पहले 3 फीसदी से अधिक का उछाल आया था।

वरुण बेवरेजेज ने इससे पहले जून 2023 में भी 1:2 के अनुपात में शेयरों का विभाजन किया था। तब कंपनी ने अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयरों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा था।

कंपनी की अगर वित्तीय सेहत की बात करें तो, हालिया जून तिमाही में वरुण बेवरेजेज का शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को वॉल्यूम में विस्तार और बेहतर मार्जिन से अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली थी। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान करीब 28 फीसदी बढ़कर 7,333 करोड़ रुपये रहा था। जबकि मार्जिन जून तिमाही में करीब 0.74 फीसदी बढ़कर 27.7 फीसदी पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- Short Call: निवेशकों की गोल्ड में दिलचस्पी बढ़ने की क्या है वजह, Dixon Technologies और ONGC क्यों सुर्खियों में हैं?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।