वेदांता फिस्कल ईयर 2026 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड देने की तैयारी में है। कंपनी ने 13 जून को बताया कि बोर्ड अंतरिम डिविडेंड पर 18 जून को फैसला लेगा। वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि अगर डिविडेंड देने का ऐलान किया जाता है तो उसका रिकॉर्ड डेट 24 जून 2025 तय किया गया है। रिकॉर्ड डेट के मायने हैं कि उस दिन तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास वेदांता के शेयर होंगे उन्हें अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा।