Vedanta Limited: वेदांता के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने 26 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी इस पर कुल 1,564 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हम आपको बताना चाहते हैं कि वेदांता लिमिटेड ने 26 जुलाई को अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 4 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इस पर कुल कंपनी कुल 1,564 करोड़ रुपये खर्च करेगी।'
