Get App

वेदांता के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

वेदांता के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने 26 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी इस पर कुल 1,564 करोड़ रुपये खर्च करेगी। माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की मंजूरी दी थी। इस तरह कुल 4,089 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 मई तय की गई थी। वेदांता ने हाल के वर्षों में डिविडेंड का उच्च स्तर बनाए रखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 7:24 PM
वेदांता के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
वेदांता के बोर्ड ने मई में वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की मंजूरी दी थी।

Vedanta Limited: वेदांता के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने 26 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी इस पर कुल 1,564 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हम आपको बताना चाहते हैं कि वेदांता लिमिटेड ने 26 जुलाई को अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 4 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। इस पर कुल कंपनी कुल 1,564 करोड़ रुपये खर्च करेगी।'

माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड ने मई में वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की मंजूरी दी थी। इस तरह कुल 4,089 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 मई तय की गई थी। वेदांता ने हाल के वर्षों में डिविडेंड का उच्च स्तर बनाए रखा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 37,572 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 16,689 करोड़ का डिविडेंड दिया था, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 3,519 करोड़ रुपये था।

23 जुलाई 2001 से अब तक वेदांता कुल 42 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने कुल तीन डिविडेंड दिए थे।

कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें