Vedanta Shares: वेदांता लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 22 अगस्त को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। कंपनी ने एक दिन पहले गुरुवार 21 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। वेदांता ने बताया कि उसके बोर्ड ने 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। डिविडेंड के तहत कुल 6,260 करोड़ रुपये की राशि बांटी जाएगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है।