Vedanta Share Price: खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कहा कि उसे वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2020-21 की अवधि के लिए ₹27.97 करोड़ का जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर(GST (Goods and Services Tax) के जुर्माने का आदेश प्राप्त हुआ है। यह जुर्माना वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक के इनपुट टैक्स क्रेडिट रीकॉन्सिलेशंस (Input Tax Credit reconciliations) से संबंधित विवाद से जुड़ा है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, "कंपनी को अतिरिक्त आयुक्त, जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, राउरकेला (Additional Commissioner, GST & Central Excise Commissionerate, Rourkela) के कार्यालय से एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें कर मांग और लागू ब्याज के साथ 27.97 करोड़ रुपये के जुर्माने की पुष्टि की गई है।"