Credit Cards

Vedanta Dividend Record Date: दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसले से पहले शेयर ग्रीन, रिकॉर्ड डेट भी आई करीब

Vedanta Shares: सरकार के आरोप पर वेदांता के शेयरों पर एक कारोबारी दिन पहले बिकवाली का भारी दबाव दिखा था। वहीं आज इस वित्त वर्ष 2026 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड की बैठक से पहले इसके शेयर ग्रीन जोन में आ गए। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पहले ही फिक्स हो चुकी है। चेक करें वेदांता ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या फिक्स की है?

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
Vedanta Dividend Record Date: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होना है।

Vedanta Dividend Record Date: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के बोर्ड की आज बैठक होने वाली है। इस बैठक में इस वित्त वर्ष 2026 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होना है। हालांकि इस अंतरिम डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब डिविडेंड अमाउंट पर फैसला होना है और इस फैसले से पहले आज शेयरों में हल्की तेजी दिख रही है। आज बीएसई पर यह 0.30% की बढ़त के साथ ₹446.80 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.77% उछलकर ₹448.90 के भाव (Vedanta Share Price) तक पहुंच गया था।

क्या है Vedanta के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट?

इस वित्त वर्ष 2026 में कंपनी एक बार ₹7 का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है और अब दूसरी बार यह डिविडेंड बांटने पर फैसला करने वाली है। इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहले ही फिक्स हो चुका है और इसे 27 अगस्त तय किया गया है। बता दें कि कंपनी का डिविडेंड बांटने का शानदार रिकॉर्ड रहा है और पिछले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने चार अंतरिम डिविडेंड में ₹43.50 का एक्स्ट्रा मुनाफा दिया था। अब ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन का अनुमान है कि वेदांता डिविडेंड के रूप में इस वित्त वर्ष 2026 महज ₹25 का अंतरिम डिविडेंड बांट सकती है और अगले वित्त वर्ष 2027 में ₹27 का अंतरिम डिविडेंड बांट सकती है


कैसी है कारोबारी स्थिति?

वेदांता के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत खास नहीं रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.67% गिरकर ₹3185 करोड़ पर आ गया लेकिन दूसरी तरफ ऑपरेशंस से रेवेन्यू इस दौरान करीब 6% बढ़कर ₹37,824 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का खर्च इस दौरान ₹30772 करोड़ से बढ़कर ₹32756 करोड़ पर पहुंच गया।

अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो वेदांता के शेयर पिछले साल 16 दिसंबर 2024 को ₹527.00 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 31.27% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹362.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

इस समय इसके शेयरों के स्थिति की बात करें तो आज यह ग्रीन जोन में है लेकिन एक कारोबारी दिन इसके शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव दिखा था और इसकी वजह सरकार की तरफ से कंपनी पर लगाए गए आरोप थे जिसकी वजह से इसके डीमर्जर प्रोसेस पर एनसीएलटी में सुनवाई टल गई है। एनसीएसटी ने सरकार की आपत्तियों पर सुनवाई टाली है। सरकार का कहना है कि डिमर्जर के बाद उसके बकाए वसूलने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा सरकार का आरोप है कि कंपनी ने अपनी आय को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया और कुछ देनदारियों को भी छिपाया।

वेदांता पर सरकार ने लगाए गंभीर आरोप, SEBI ने जारी कर दी वार्निंग

इस बजाज कंपनी पर फिदा जेफरीज, शेयरों पर लगाया दांव, आपके पास है?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।