Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयर आज सुस्त मार्केट में जमकर उड़े। शानदार स्पीड से ऊपर चढ़ते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस 500 और वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के टारगेट प्राइस 520 रुपये को पार कर दिया। इंट्रा-डे में तो BSE पर यह 5 फीसदी उछलकर 525.15 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया। मुनाफावसूली के चलते भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 514.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज पहली बार वेदांता का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है।
