Get App

Vedanta Shares: 5% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, क्या अब भी निवेश का मौका?

Vedanta Share Price: अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयर आज सुस्त मार्केट में भी न सिर्फ 5 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए बल्कि इसने पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप का लेवल भी पार किया। इसने दो ब्रोकरेजेज के टारगेट प्राइस को भी हासिल कर लिया। जानिए कि क्या अब मुनाफा निकाल लेना चाहिए?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 5:20 PM
Vedanta Shares: 5% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, क्या अब भी निवेश का मौका?
Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयर आज सुस्त मार्केट में जमकर उड़े। शानदार स्पीड से ऊपर चढ़ते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस 500 और वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के टारगेट प्राइस 520 रुपये को पार कर दिया।

Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता के शेयर आज सुस्त मार्केट में जमकर उड़े। शानदार स्पीड से ऊपर चढ़ते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस 500 और वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के टारगेट प्राइस 520 रुपये को पार कर दिया। इंट्रा-डे में तो BSE पर यह 5 फीसदी उछलकर 525.15 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया। मुनाफावसूली के चलते भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 514.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज पहली बार वेदांता का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है।

Vedanta पर ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

आकर्षक वैल्यूएशन के चलते ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने वेदांता को 560 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.4 फीसदी, ईबीआईटीडीए 16 फीसदी और नेट प्रॉफिट 76.5 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। एक और ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसे 663 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। नुवामा का मानना है कि एलुमिनियम के बढ़ते भाव के बावजूद कैप्टिव एलुमिना के बढ़ते इस्तेमाल के चलते दिसंबर तिमाही में एलुमिनियम सेगमेंट से कंपनी का मुनाफा बढ़ सकता है।

चार्ट पर कैसी है स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें