वेदांता लिमिटेड के शेयरों पर सोमवार को सबकी नजर रहेगी। दरअसल, कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद और वीकेंड में कंपनी से जुड़े दो अहम अपडेट साझा किए हैं। पहला अपडटे यह है कि कंपनी ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके जरिए पूरे 8500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके अलावा, वेदांता लिमिटेड को कर्नाटक और बिहार में दो अहम खनिज ब्लॉक मिले हैं, जिन्हें बिक्री के लिए रखा गया था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.58 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 439.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ रुपये है।