इंडियन लिस्टेड एंटिटी वेदांता लिमिटेड की पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी में किसी भी संभावित हिस्सेदारी बिक्री की खबरों का खंडन किया है। पेरेंट कंपनी के प्रवक्ता ने CNBC-TV18 को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "वेदांता रिसोर्सेज ने वेदांता लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने की किसी भी योजना का पूरी तरह से खंडन किया है।" इसके पहले 21 जून को इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर दी थी कि वेदांता के प्रमोटर भारतीय लिस्टेड एंटिटी में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। यह डील 4000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की होने की उम्मीद जताई जा रही थी।