HCL Tech Stock Price: IT कंपनी एचसीएल टेक्नोलोजिज लिमिटेड का शेयर 14 अक्टूबर को फ्लैट नोट के साथ 1495.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत BSE पर पिछले बंद भाव से 2.6 प्रतिशत तक उछलकर 1534.65 रुपये के हाई तक गई। कंपनी ने एक दिन पहले सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी की परफॉरमेंस ने निवेशकों में फिर से भरोसा जगाया और शेयर खरीद बढ़ी। एनालिस्ट्स ने शेयर के लिए अपनी रेटिंग और टारगेट प्राइस लगभग बरकरार रखे हैं।
