Nippon Life India Asset Management का शेयर मंगलवार को BSE पर 908 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। सुबह 11:00 बजे, शेयर 892.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.95 प्रतिशत ज्यादा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।