Get App

IREDA Shares Price: नतीजे आते ही 5% उछल पड़ा शेयर, सितंबर तिमाही में 42% बढ़ा मुनाफा, चहके निवेशक

IREDA Shares Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी इरेडा ने आज चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-अगस्त 2025 के कारोबारी नतीजे पेश किए। रिजल्ट इतने शानदार रहे कि इसका जश्न स्टॉक मार्केट में शेयरों ने भी मनाया। चेक करें कंपनी के रिजल्ट की खास बातें और एक साल में कंपनी के शेयरों की चाल कैसी रही?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 4:24 PM
IREDA Shares Price: नतीजे आते ही 5% उछल पड़ा शेयर, सितंबर तिमाही में 42% बढ़ा मुनाफा, चहके निवेशक
IREDA Shares: रिन्यूएबल सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय सर्विसेज देने वाली इरेडा के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही।

IREDA Shares: रिन्यूएबल सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय सर्विसेज देने वाली इरेडा के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26% बढ़ गया और इस दौरान शुद्ध मुनाफा भी 42% उछल गया। इस शानदार नतीजे पर इरेडा के शेयर उछल पड़े और रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गए। शुरुआती कारोबार में थोड़ा ऊपर जाने के बाद यह टूट गया और पिछले क्लोजिंग प्राइस से 1.30% की गिरावट के साथ ₹148.25 पर आ गया था। हालांकि जैसे ही नतीजे आए, यह इंट्रा-डे के इस निचले स्तर से बीएसई पर 5.13% उछलकर ₹155.85 पर पहुंच गया। आज यह 2.83% की बढ़त के साथ ₹154.45  पर बंद हुआ है।

IREDA Q2 Result: कैसी रही सितंबर तिमाही?

पब्लिक सेक्टर की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) इरेडा का सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडएलोन प्रॉफिट ₹387.75 करोड़ से 41.6% बढ़कर ₹549 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू भी ₹1,629.55 करोड़ से  26.2% बढ़कर ₹2,056.88 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी का टोटल खर्च भी इस दौरान 16.3% उछलकर ₹1,361.38 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी सालाना आधार पर सितंबर 2025 तिमाही में  54% बढ़कर ₹776 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह थोड़ी कमजोर हुई और सालाना आधार पर ग्रास एनपीए ₹1,415 करोड़ से बढ़कर ₹3,353 करोड़ और नेट एनपीए भी ₹666 करोड़ से ₹1,627 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 52.98% से गिरकर 51.48% पर आ गया।

कैसी है शेयरों की सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें