IREDA Shares: रिन्यूएबल सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय सर्विसेज देने वाली इरेडा के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही धमाकेदार रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26% बढ़ गया और इस दौरान शुद्ध मुनाफा भी 42% उछल गया। इस शानदार नतीजे पर इरेडा के शेयर उछल पड़े और रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गए। शुरुआती कारोबार में थोड़ा ऊपर जाने के बाद यह टूट गया और पिछले क्लोजिंग प्राइस से 1.30% की गिरावट के साथ ₹148.25 पर आ गया था। हालांकि जैसे ही नतीजे आए, यह इंट्रा-डे के इस निचले स्तर से बीएसई पर 5.13% उछलकर ₹155.85 पर पहुंच गया। आज यह 2.83% की बढ़त के साथ ₹154.45 पर बंद हुआ है।