Hindustan Zinc Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आज बिकवाली के माहौल में भी खरीदारी का रुझान दिखा। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट ने इस पर दबाव बनाए रखा जिसके चलते भाव पर दबाव बना। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज के पॉजिटिव रुझान ने इसे ग्रीन जोन में बनाए रखा। ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। अभी की बात करें तो इसके शेयर आज बीएसई पर 0.11% की बढ़त के साथ ₹490.60 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 0.90% उछलकर ₹494.45 तक पहुंच गया था।
