Get App

Hindustan Zinc पर ब्रोकरेज फिदा, इस टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

Hindustan Zinc Share Price: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली के माहौल में भी वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर ग्रीन रहे। बीएंडके सिक्योरिटीज ने खास वजहों से इसकी खरीदारी की रेटिंग शुरू की तो निवेशक चहक उठे। जानए ब्रोकरेज फर्म का इस पर बुलिश रुझान क्यों है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:17 PM
Hindustan Zinc पर ब्रोकरेज फिदा, इस टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज
Hindustan Zinc देश की इकलौती और दुनिया की सबसे बड़ी और इकलौती इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर है।

Hindustan Zinc Share Price: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आज बिकवाली के माहौल में भी खरीदारी का रुझान दिखा। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट ने इस पर दबाव बनाए रखा जिसके चलते भाव पर दबाव बना। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज के पॉजिटिव रुझान ने इसे ग्रीन जोन में बनाए रखा। ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। अभी की बात करें तो इसके शेयर आज बीएसई पर 0.11% की बढ़त के साथ ₹490.60 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 0.90% उछलकर ₹494.45 तक पहुंच गया था।

Hindustan Zinc पर क्यों है ब्रोकरेज फर्म बुलिश?

हिंदुस्तान जिंक देश की इकलौती और दुनिया की सबसे बड़ी और इकलौती इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसर है। बीएंडके सिक्योरिटीज ने ₹610 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी के रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। बीएंडके सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस निकालने के लिए EBITDA के मुकाबले इसकी एंटरप्राइज वैल्यू 9 गुना (EV/EBITDA) और सिल्वर बिजनेस के मामले में 15 गुना लगाई है। इस स्थिति में जिंक के भाव को प्रति टन $3000 टन, लेड की कीमत प्रति टन $2050 और चांदी की कीमत प्रति औंस $44 तक पहुंचने का अनुमान है।

हिंदुस्तान जिंक दुनिया भर में सस्ते लागत पर जिंक निकालने वाली कंपनियों में शुमार है और सितंबर तिमाही में इसकी लागत प्रति टन $994 रही जोकि वैश्विक लागत $1,300-$1,400 से करीब 30% कम रही। हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने पांच साल में इंटीग्रेटेड रिफाइन्ड मेटर प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना करने की योजना के पहले चरण में ₹30 हजार करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर को मंजूरी दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें