Get App

Vedanta Share Price: वेदांता का Q3 एल्युमीनियम उत्पादन 3% बढ़ा, रिफाइंड मेटल और जस्ता के प्रोडक्शन में बढ़ोत्तरी

Vedanta Share Price: वेदांता ने एल्युमीनियम उत्पादन में सालाना 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। तीसरी तिमाही में एल्युमीनियम उत्पादन 614 किलोटन तक पहुंच गया। रिफाइंड जिंक का उत्पादन भी तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 204 किलोटन हो गया। रिफाइंड मेटल का उत्पादन भी एक नए शिखर पर पहुंच गया। रिफाइंड सीसा उत्पादन में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 1:50 PM
Vedanta Share Price: वेदांता का Q3 एल्युमीनियम उत्पादन 3% बढ़ा, रिफाइंड मेटल और जस्ता के प्रोडक्शन में बढ़ोत्तरी
Vedanta के शेयर शुक्रवार को बाजार में बिकवाली के बावजूद 2 प्रतिशत बढ़कर 458 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि पिछले तीन महीनों में वेदांता के शेयर में लगभग 11 प्रतिशत गिरे हैं

Vedanta Share Price: वेदांता (Vedanta) ने एल्युमीनियम उत्पादन में सालाना 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एल्युमीनियम उत्पादन तीसरी तिमाही में 614 किलोटन तक पहुंच गया। अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान, हायर ग्रेड और अगुचा और जावर खदानों में उत्पादन में वृद्धि के कारण एल्युमीनियम का उत्पादन तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 265 किलोटन हो गया। रिफाइंड जिंक का उत्पादन भी तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 204 किलोटन हो गया। शुक्रवार को जारी प्रोविजनल बिजनेट अपडेट के अनुसार ये जानकारी मिली है।

कंपनी ने बेहतर ग्रेड और बढ़ी हुई मिल रिकवरी के चलते नौ महीने का रिकॉर्ड-हाई एल्युमीनियम उत्पादन हासिल किया। रिफाइंड मेटल का उत्पादन भी एक नए शिखर पर पहुंच गया। रिफाइंड जस्ता उत्पादन में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रिफाइंड सीसा उत्पादन में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ये वृद्धि मजबूत प्लांट प्रदर्शन और उपलब्धता के सपोर्ट से हासिल हुई।

तेल और गैस का उत्पादन घटा

इस बीच, तेल और गैस का उत्पादन सालाना 19 प्रतिशत गिरकर 9.1 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया। पिग आयरन का उत्पादन 7 प्रतिशत बढ़कर 217 किलोटन हो गया। ये उत्पादन एक छोटी भट्टी की रीलाइनिंग को दर्शाता है। जबकि कुल पिग आयरन उत्पादन तिमाही आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ गया। अब ये पिछली तिमाही में नियोजित ब्लास्ट फर्नेस बंद होने और भारी मानसून व्यवधानों से उबर गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें