Vedanta Share Price: वेदांता (Vedanta) ने एल्युमीनियम उत्पादन में सालाना 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। एल्युमीनियम उत्पादन तीसरी तिमाही में 614 किलोटन तक पहुंच गया। अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान, हायर ग्रेड और अगुचा और जावर खदानों में उत्पादन में वृद्धि के कारण एल्युमीनियम का उत्पादन तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 265 किलोटन हो गया। रिफाइंड जिंक का उत्पादन भी तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 204 किलोटन हो गया। शुक्रवार को जारी प्रोविजनल बिजनेट अपडेट के अनुसार ये जानकारी मिली है।